चुनाव से पहले डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने असदुद्दीन ओवैसी पर कसा तंज, बोले- “हैदराबादी बिरयानी…”
उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को अब 2 महीने से भी कम का समय रह गया है। ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों एक दुसरे पर तंज कसती दिखाई दें रही है। इसी कड़ी में डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बीते रविवार को विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया।
डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि बसपा जातिवादी, सपा सांप्रदायिक और कांग्रेस जनता को लड़ाकर बांटने वाली पार्टी है। सुलतानपुर जिले के कादीपुर तहसील मुख्यालय स्थित पटेल चौक पर बीजेपी की जन विश्वास यात्रा की सभा को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि बसपा जातिवादी, सपा सांप्रदायिक एवं कांग्रेस जनता को लड़ा कर बांटने वाली पार्टी है।
साथ ही डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि बीजेपी सभी को एक साथ जोड़ कर देश में अमन चैन पैदा करने वाली पार्टी है। उन्होंने लोगों से उम्मीदवार के बजाय ‘कमल’ (बीजेपी का चुनाव चिन्ह) याद रखने का अनुरोध किया। ने कहा कि हैदराबादी बिरयानी (असदुद्दीन ओवैसी) खाने वाला कहता है कि योगी को सत्ता से उखाड़ फेंकेंगे, योगी अभी 25 सालों से ज्यादा समय तक उत्तर प्रदेश की सत्ता पर काबिज रहेंगे।
दिनेश शर्मा ने कहा कि जहां सपा की सरकार में गरीबों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर भवन का निर्माण कराया गया, वहीं योगी की सरकार ने अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलवा कर उसे ध्वस्त कर दिया और गरीबों को संरक्षण दिया।