बीजिंग शीतकालीन ओलंपिक का अमेरिका समेत 4 देशों ने किया बहिष्कार, बौखलाए चीन ने बोला- चुकानी होगी बड़ी कीमत

बीजिंग विंटर ओलंपिंक पर अमेरिका समेत चार देशों के राजनयिक बहिष्कार को लेकर चीन बौखला गया है। चीन ने गुरुवार को चारों देशों को चेतावनी दी है कि इस बहिष्कार के लिए चारों देशों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

चीन में उइगर मुसलमानों के साथ बुरे सलूक पर चिंता व्यक्त करते हुए अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन ने बीजिंग विंटर ओलंपिक में राजनयिक बहिष्कार का ऐलान किया है। इस पर चीन ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि चारों देशों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।

चीन ने इससे पहले मंगलवार को चेतावनी दी थी कि मानवाधिकार के मुद्दे पर बीजिंग में आयोजित हो रहे विंटर ओलिंपिक के राजनयिक बहिष्कार के लिए संयुक्त राज्य अमेरिका को इस गलत काम की बड़ी कीमत चुकानी होगी। अमेरिका समेत चार देशों के इस कदम से एथलीटों के खेलो पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

दरअसल चीन में उइगर मुसलमानों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर अमेरिका ने यह रुख अपनाया है। इससे पहले भी अमेरिका समेत कई अन्य देश उइगर मुस्लिमों पर हो रहे अत्याचार को लेकर नाराजगी जता चुके हैं। अमेरिका ने तो उइगर मुसलमानों पर चीन के नरसंहार की संज्ञा दी है। गौरतलब है कि चीन में बीजिंग विंटर ओलंपिक 4 फरवरी से शुरू होकर 20 फरवरी तक चलेंगे।

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा है कि उइगर मुस्लिमों पर अत्याचार वही सभी बातें झूठ और अफवाह है। हालांकि दूसरी ओर अमेरिकी सरकार के इस फैसले का अमेरिका में राजनेताओं और अधिकार समूहों ने व्यापक रूप से स्वागत किया है।