BENGAL ELECTION:2021 अमित शाह की मैराथन रैलियां, करेंगे चार सभाएँ
अमित शाह आज बंगाल में चार सभाओं को संबोधित करेंगे। आज दोपहर 12 बजे वो एक प्रेस कॉंफ़्रेंस को संबोधित करेंगे इसके बाद वो भवानीपुर में घर- घर जाकर अपने लिये वोट मांगेंगे। गौरतलब है कि ममता बनर्जी पहले भवानीपुर से चुनाव लड़ती रही हैं, इस बार वो नंदिग्राम् से अपनी किस्मत आजमा रही है।तीसरा सार्वजनिक कार्यक्रम शाम चार बजे बजे जगतदल (Jagatdal) में एक रोड शो है जिसमें गृह मंत्री शामिल होंगे। चौथा और आज का आखिरी कार्यक्रम शाम 6 बजे मध्यग्राम (Madhyamgram) में होगा।
इस बात की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट से दी। उन्होंने गुरुवार को लिखा था, ‘केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पश्चिम बंगाल में कल, 09 अप्रैल 2021 को सार्वजनिक कार्यक्रम।’
Union Home Minister Shri @AmitShah's public programs in West Bengal tomorrow, 09th April 2021.
1) Press Conference in Kolkata at 12PM
2) Door to Door Campaign in Bhabanipur at 2PM
3) Roadshow in Jagatdal at 4PM
4) Roadshow in Madhyamgram at 6PM pic.twitter.com/UCNKeL6tOy— Office of Amit Shah (@AmitShahOffice) April 8, 2021
गौरतलब है कि 10 अप्रैल को राज्य के 44 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होना है, वहीं 45 सीटों पर 17 अप्रैल को मतदान होगा। 43 सीटों के लिए छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को होगा। वहीं सातवें चरण में 35 सीटों के लिए 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा और 29 अप्रैल को आठवें और अंतिम दौर का चुनाव होना है। इसके नतीजे 2 मई को घोषित किए जाएंगे।