Bengal Election 2021: भाजपा कार्यकर्ता की माँ की हत्या, तृणमूल पर आरोप

Bengal Election 2021:बंगाल में चुनाव के बीच में कई जगह से हिंसा की खबरें आ रही है। हुगली जिले के गोघाट में एक भाजपा (BJP) समर्थक की मां की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका का नाम माधुरी अदक है। पुलिस ने ने इस मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला के परिजनों ने तृणमूल कांग्रेस के ऊपर इस हत्या का आरोप लगाया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने इस हत्या में पार्टी कार्यकताओं का हाथ होने से साफतौर पर इंकार किया है।

हावड़ा जिले के बगनान में तृणमूल कैंप में तोड़फोड़ ख़बरें आ रही है। इसी तरह दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में भाजपा कार्यकर्ता के घर में घुसकर उसकी पिटाई का मामला सामने आया है।

मगराहाट पश्चिम विधानसभा सीट पर तृणमूल कांग्रेस और आइएसएफ के प्रत्याशियों में एक बूथ के बाहर जमकर बहस हुई। तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी और राज्य के मंत्री गियासुद्दीन मोल्ला और आइएसएफ के मइदुल इस्लाम में यह वाकयुद्ध छिड़ा। मइदुल ने मोल्ला पर उन्हें डराने-धमकाने का आरोप लगाया है जबकि मोल्ला का कहना है कि मइदुल शांतिपूर्ण तरीके से मतदान में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।

बता दे कि बंगाल में आज तीसरे चरण के लिए हावड़ा, हुगली, दक्षिण 24 परगना और डायमंड हार्बर की 31 सीटों पर वोट डालें जा रहें हैं। इन 31 सीटों पर 205 उम्मीदवार मैदान में हैं। अगर पिछले विधानसभा चुनाव की बात करें तो तृणमूल कांग्रेस ने इन 31 सीटों में से 30 पर जीत हासिल की।