NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बंगाल चुनाव पहला चरण- कई जगहों पर हिंसा, भाजपा और टीएमसी कार्यकर्ताओं में झड़प

West Bengal Election 2021: बंगाल चुनाव का आज पहला दिन है। इसके लिए 30 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण के बीच में बंगाल के कई जगहों पर हिंसा की खबरें आ रही है। कांथी में भाजपा नेता और सुवेंदु अधिकारी के भाई सौमेंदु अधिकारी की गाड़ी पर हमला हुआ है। गाड़ी में तोड़फोड़ की गई है और चालक जख्मी बताया जा रहा है।

सुवेन्दु अधिकारी ने टीएमसी के नेताओं पर इस हमले का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन्होंने सुनियोजित तरीके से इस हमले को अंज़ाम् दिया है। सुवेन्दु अधिकारी ने इस हमले में सौमेन्दु अधिकारी के वाहन चालक के जख्मी होने की बात कही, सौमेन्दु अधिकारी ने भी इस मामले में बयान देते हुए कहा यहां मेरे आगमन ने उनके लिए समस्या खड़ी कर दी। इसलिए उन्होंने मेरी कार पर हमला किया और मेरे ड्राइवर की पिटाई की। 

गौरतलब है कि बंगाल के 296 सीटों के लिए आठ चरणों में मतदान आयोजित किया जा रहा है, जिसका पहला दिन आज है। आज 30 सीटों के लिए मतदान हो रहा है कुल 191 प्रत्याशी मैदान में हैं।  इनमें तृणमूल व भाजपा के 29-29, माकपा के 18, बसपा के 11, भाकपा के चार, कांग्रेस के छह, फॉरवर्ड ब्लॉक के दो, आरएसपी का एक, अन्य दलों के 48 व 43 निर्दलीय हैं।