NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
टूटने की कगार पर टीएमसी, 10 विधायक और 3 सांसद भाजपा के संपर्क में

बंगाल चुनाव ज्यों -ज्यों नजदीक आता जा रहा है, ममता बनर्जी के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही है। टीएमसी के कई बड़े नेता पहले ही भाजपा के साथ जा चुके हैं। ऐसे में खबर ये आ रही है कि टीएमसी के 10 विधायक और तीन सांसदों ने भाजपा में शामिल होने की तैयारी कर ली है, अगर ऐसा हुआ तो ये ममता के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होगा।

ABP न्यूज़ की माने तो भाजपा इन सभी नेताओं का बैकग्राउंड चेक करवाने जा रही है, जिसके बाद इन सभी को विधिवत रूप से भाजपा में शामिल कर लिया जाएगा। खबर ये सभी है कि आने वाले 10 विधायकों में से भाजपा 2 विधायकों को टिकट नहीं देने जा रही है।

294 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती है टीएमसी

बता दें कि शुक्रवार को अपने लिए शुभ मानने वाली ममता बनर्जी भी आज सभी 294 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर सकती हैं. ऐसी खबरें हैं कि टीएमसी इस बार 100 से ज्यादा नए चेहरों को मौका देने के मूड में है. उम्मीदवारों के एलान से पहले गुरुवार को टीएमसी में भी रणनीति को लेकर मैराथन बैठक की गई है, जिसमें ममता सरकार के दस सालों के काम, विवाद खत्म करने और लोकसभा में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाले इलाकों में जनसंपर्क बढ़ाने पर जोर देने को कहा गया है. ममता बनर्जी नंदीग्राम से गुरुवार महाशिवरात्रि के दिन नामांकन भर सकती हैं. जिसे हिंदू विरोधी छवि के आरोपों के जवाब के तौर पर देखा जा रहा है.


टूटने की कगार पर टीएमसी, 10 विधायक और 3 सांसद भाजपा के संपर्क में


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp