बंगाल चुनाव :टीएमसी के खिलाफ वोट दिया तो खून की नदियां बहेगी

बंगाल चुनाव से पहले भाजपा और टीएमसी के बीच में रोचक तनातनी चल रही है. नदिया में टीएमसी के लोगों ने दीवारों पर भाजपा के खिलाफ वोट देने की अपील की. साथ ही, इन दीवारों पर धमकी भरा सन्देश भी लिखा हुआ था. सन्देश में लिखा था कि अगर किसी ने यहाँ पर भाजपा को वोट दिया तो खून की नदियां बहेगी.

बंगाल चुनाव ज्यों – ज्यों नजदीक आता जा रहा है प्रदेश में राजनीतिक तापमान बढ़ता जा रहा है. इस तपिश की सरगर्मी सिर्फ बंगाल में नहीं बल्कि पुरे देश में देखने को मिल रही है. यह चुनाव अपने आप में ऐतिहासिक है। हमेशा बामपंथ के खिलाफ चुनाव लड़ने वाली ममता के सामने इस बार भाजपा पहाड़ समान खड़ा है।

अब तक क्या कुछ हुआ है?

बंगाल ,में चुनाव से पहले हिंसा कोई आम बात नहीं है. इस बार भी नज़ारा अलग नहीं हैं. कुछ महीनों में बंगाल में कई जगह पर राजनीतिक गतिरोध पैदा हुआ और उस वजह से हिंसा भी देखने को मिली। बीते दिनों जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया जिसमे भाजपा के कई नेता घायल भी हो गए थे.

ममता के लिए खतरा बनता जा रहा है भाजपा

भाजपा ने अपने मजबूत प्रचारतंत्र से ममता की चेहरे की हवाइयां उड़ा दी है. टिएमसी के कई नेताओं पहले ही ममता को छोड़कर चले गए. लेकिन ममता को सबसे बड़ा झटका सुवेंदु सरकार के भाजपा में जाने से लगा है। ऐसा माना जाता हैं कि सुवेंदु सरकार का बंगाल में एक बड़ा जनाधार है। ममता को कुर्सी तक पहुँचाने में उनका भी बड़ा हाथ था।

Home Minister Amit Shah, paying floral tributes to Khudiram Bose, said – It is my pleasure to touch the soil of his house