बंगाल चुनाव: प्रधानमंत्री आज जाएंगे पुरुलिया, भाजपा गेम प्लान बदलकर खेल रही है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी गुरुवार को पश्चिम बंगाल और असम में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के पुरुलिया में आज एक रैली करने वाले हैं, जिसको लेकर बीजेपी ने अपनी रणनीति बदली है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के नंदीग्राम में घायल होने के बाद पीएम मोदी की आद बंगाल में पहली चुनावी सभा है। ऐसे में बीजेपी ने अपनी रणनीति में भी बदलावा किया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी आज की रैली ममता बनर्जी पर निजी हमला नहीं करेंगे। पीएम मोदी आज असम के करीमगंज में भी रैली करेंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले कहा था कि पश्चिम बंगाल की जनता के मन में परिवर्तन की इच्छा जाग चुकी है।

पीएम मोदी ने गुरुवार को होने वाली रैली को लेकर ट्वीट किया था। पीएम मोदी ने लिखा था, ”मुझे कल 18 मार्च को पश्चिम बंगाल में अपने भाइयों और बहनों के बीच रहने का मौका मिलेगा। मैं पुरुलिया में एक जनसभा को संबोधित करूंगा। पूरे पश्चिम बंगाल में, परिवर्तन की इच्छा जागृत हुई है। बीजेपी के सुशासन का एजेंडा पश्चिम बंगाल के लोगों को पसंद आ रहा है।”

एक अन्य ट्वीट में पीएम मोदी ने असम की रैली के बारे में बताया। पीएम मोदी ने कहा, ”मैं 18 मार्च को असम में भी दौरा करूंगा। मैं करीमगंज में चुनावी रैली के दौरान असम जैसे महान राज्य के लोगों के बीच मौजूद रहूंगा। जिसको लेकर मैं काफी उत्सुक हूं। बीते पांच सालों में असम की जनता में कई सकारात्मक परिवर्तन देखे गए हैं। इसी विकास के एजेंड को जारी रखने के लिए एनडीए को जनता का आशीर्वाद चाहिए।”

पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले सात मार्च को पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे। उस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के बिग्रेड मैदान में एक जनसभा संबोधित किया था। इस दौरान पीएम मोदी ने ममता बनर्जी पर जमकर निशाना साधा था।

इससे पहले बुधवार (17 मार्च) को दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में देर रात तक बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह की पश्चिम बंगाल यूनिट के कोर ग्रुप के साथ बैठक चली। इससे पहले बीजेपी मुख्‍यालय में सीईसी की बैठक भी हुई थी। जिसमें पीएम मोदी, जेपी नड्डा, अमित शाह और कैलाश विजयवर्गीय सहित बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने बैठक के मीडिया को जानकारी दी कि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए बचे हुए उम्मीदावारों के नाम की घोषणा जल्दी कर दी जाएगी।