बंगाल चुनाव: शाह और नड्डा ने बनाया बंगाल फ़तेह करने का नया प्लान
देश भर में सर्दियाँ जोरो पर है, लेकिन बंगाल में चुनावी सरगर्मी सर चढ़ के बोल रहा है। बंगाल की सारी पार्टियां अपने-अपने स्तर से चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। वहीं देश की सत्ताधारी पार्टियां चुनावी दंगल में कूद पड़ी है। इसको लेकर के भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने बुधवार को कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक प्रत्येक महीने राज्य का दौरा करेंगे। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिये अगले साल अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं। भाजपा के दोनों नेता चुनाव से पहले हर महीने पार्टी संगठन का जायजा लेने के लिये अलग अलग राज्य का दौरा करेंगे। घोष ने संवाददाताओं से कहा, “अमित शाह एवं जे पी नड्डा विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक हर महीने अलग अलग राज्य के दौरे पर आयेंगे। तारीखों को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। उनके नियमित दौरों से पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्द्धन होगा।”
भाजपा पश्चिम बंगाल कोर कमेटी की बैठक को सम्बोधित किया। pic.twitter.com/7DRqDcivQP
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 9, 2021
पार्टी सूत्रों ने बताया कि शाह के हर महीने लगातार दो दिन दौरा करने की संभावना है जबकि नड्डा की यात्रा तीन दिवसीय होगी। कांग्रेस-माकपा गठबंधन पर बरसते हुये घोष ने कहा कि दोनों दलों को लोगों ने बहुत पहले खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा, “पश्चिम बंगाल के लोगों ने कांग्रेस, माकपा एवं तृणमूल कांग्रेस को मौका दिया. लोगों की आकांक्षाओं पर खरा उतरने में तीनों दल नाकाम रहे हैं, इन उम्मीदों को अब भाजपा पूरा करेगी।”
ये भी पढ़े- नीतीश का लव-कुश समीकरण, उमेश कुशवाहा को आला कमान…