बंगाल: यूपी CM योगी, मालदा में रैली से पहले ट्वीट कर बोले- जय श्री राम
चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही बीजेपी ने प्रचार के धार देने का फैसला लिया है. मंगलवार को बंगाल के मालदा में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा होनी है, ये सभी दोपहर करीब एक बजे होगी.
पश्चिम बंगाल पहुंचने से पहले यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट किया. यूपी सीएम ने ट्वीट किया कि नमस्कार बंगाल…सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है. ‘वंदे मातरम्’ के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन…जय श्री राम’.
नमस्कार बंगाल…
सनातन संस्कृति की जागृत धरा पर आज आप सभी के बीच उपस्थित होने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हो रहा है।
'वंदे मातरम्' के अमर उद्घोष से सम्पूर्ण देश की राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने वाली वीर भूमि को मेरा नमन…
जय श्री राम
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 2, 2021
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. पूरे बंगाल में कुल आठ चरणों में मतदान होना है. वहीं, मालदा जिले में कुल 12 विधानसभा सीटें हैं, यहां पर दो चरणों में मतदान होना है.
इस जिले के मतदाता 26 और 29 अप्रैल को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.