स्मार्ट फोन लेना है और 10 हज़ार के अंदर लेना  है? ये है  तीन बेस्ट ऑप्शन

अगर आप बहुत समय से स्मार्ट फोन लेने की सोच रहे हैं और आप चाहते हैं कि 10 हजार की कीमत में आपको बेस्ट मोबाइल फोन मिले तो आज हम आपको बताएंगे भारत के कुछ बेस्ट स्मार्ट फोन्स के बारे में जो कि होंगे 10 हजार की कीमत में तो आइए जानते हैं कि कौनसे ऐसे स्मार्टफोन्स हैं।

जैसा कि आप सभी जानते हैं एक स्मार्ट फोन के अंदर उसका कैमरा, डिस्पले, और उसकी परफॉर्मेंस पर ज़्यादा ध्यान दिया जाता है।

ऐसी बहुत सी कंपनी हैं जो कम दाम में काफी अच्छे मोबाइल लॉन्च करती हैं, जी हां आप सही सोच रहे हैं। इन्हीं कंपनियों में से एक जानी मानी कंपनी है “XIAOMI”। Xiaomi का नाम तो सबने सुना हुआ है लेकिन ऐसी और भी कंपनीज़ हैं जैसे MICROMAX , INTEX , TECHNO, etc.

अब आप लोग भी सोच में पड़ गए होंगे कि आप इसके बाद अब कौनसा मोबाइल खरीदें तो फ़िक्र मत कीजिए हम आपको इस समस्या का समाधान करने में आपकी मदद करते हैं, और जानते हैं कि ऐसे कौनसे मोबाइल हैं जिन्हें आप 10k के दाम में खरीद सकते हैं।

1. REALME NARZO 10A

Narzo 10A मैट फिनिश के साथ ब्लू और व्हाइट रंग में उपलब्ध है। इसमें 6.5 इंच की HD डिस्पले और गोरिला ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ मार्केट में लाया गया है। इस मोबाइल को ट्रिपल कैमरा में 12+ 2+ 2Mp दिया गया है और 5MP का फ्रंट कैमरा रखा गया है। जिसके साथ बैटरी 5000MAH की दी गई है। फोन में 3GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है जिसे माइक्रो SD कार्ड से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है। डिवाइस Android 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है और यह मोबाइल मार्केट में 8900/- की कीमत में उपलब्ध है।

2. REDMI 9

Redmi 9 मार्केट में 3 रंगों में उपलब्ध है। इसमें 6.53 इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गई है जिसके टॉप पर एक नौच दिया गया है।फोन के बैक पर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें एक 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेन्सर है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट पर 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स में AI सीन डिटेक्शन, AI सेल्फी, पोर्ट्रेट मोड और प्रो मोड शामिल है। इस फोन में 4GB रैम और 64GB स्टोरेज शामिल है। इसी के साथ इसकी बैटरी 5020MAH में उपलब्ध है और इस मोबाइल की कीमत मार्केट में 9999/- में उपलब्ध है।

3.Redmi 8A Dual

Redmi 8A Dual स्मार्टफोन में आपको एक 6.22-इंच की डॉट नौच डिस्प्ले मिल रही है, जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है। फोन की स्क्रीन को गोरिला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। कैमरा आदि की बात करें तो आपको बता दे कि इस मोबाइल फोन में आपको एक 12MP का सोनी IMX 363 सेंसर मिल रहा है, जो f/1.8 अपर्चर से लैस है। इसके अलावा फोन के इस कैमरा में आपको ड्यूल पिक्सेल ऑटोफोकस भी मिल रहा है इसी के साथ 2MP का सेकेंडरी कैमरा और फ्रंट पैनल पर एक 8MP का AI सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। दोनों ही कैमरा आपको AI पोर्ट्रेट शॉट भी लेने की अनुमति देते हैं। इस फोन में 3GB रैम और 32GB स्टोरेज भी मिलता है और वहीं 5000MAH की बैटरी बैकअप भी मिलता है। यह मोबाइल आपको मार्केट में 7999 की कीमत में उपलब्ध है।

पबजी मोबाइल आ रहा है वापस?