सावधान: सिर्फ सूखी खांसी, सर्दी जुकाम ही नहीं डायरिया और पेट दर्द … नए लक्षण
कोरोना की दूसरी लहर देश में तबाही मचा रहा है। लोगों का जीवन पटरी पर लौटा ही था कि अब फिर से घरों में कैद होने लगे हैं। म्यूटेशन की वजह से कुछ दिन बाद ही कोरोना अपना रूप बदल रहा है जिस वजह से उसके लक्षणों में भी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। इस दौरान और सावधानी बरतने की जरूरत है।
कोलकाता के डॉक्टरों के अनुसार, बहुत उच्च संचरण दर के साथ-साथ कोरोना की दूसरी लहर के दौरान कोविड-19 के लक्षणों में मामूली और सूक्ष्म परिवर्तन हुए हैं, जिससे वायरस की पहचान करना मुश्किल हो रहा है। डॉक्टर भी कोरोना वायरस की दूसरी लहर के दौरान संक्रमण के लक्षणों में हुए बदलाव की बात कह रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से बड़ी संख्या में ऐसे लोगों में भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है, जिन्हें न बुखार आया और ना ही सर्दी-जुकाम हुआ। ये लोग तो बदन दर्द, सिर दर्द या पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे और जब उनका आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ तो पता चला कि वे कोरोना वायरस से संक्रमित हैं।
?????-19: ??? ????????
The #coronavirus is mutating and with that the list of common #COVID19 symptoms is also expanding. pic.twitter.com/o4PPtzmIe0
— IANS Tweets (@ians_india) February 11, 2021
डॉक्टरों की मानें तो पेट में दर्द, उल्टी-दस्त, डायरिया और बदन दर्द की शिकायत लेकर आने वाले करीब 40 प्रतिशत मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है।ज्यादातर लोगों को अब तक यही लगता है कि सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार ही कोरोना के लक्षण हैं। इसलिए अगर उन्हें पेट दर्द, सिरदर्द या बदन दर्द की समस्या होती है तो वे डॉक्टर के पास जाने की बजाए घर पर ही घरेलू नुस्खों से इलाज करते रहते हैं, लेकिन जब काफी समय तक बीमारी ठीक नहीं होती तब वे डॉक्टर के पास जाते हैं और तब तक वायरस शरीर को काफी नुकसान पहुंचा चुका होता है।
कोरोना के नए लक्षण
थकान
कमजोरी
सुस्ती
बदन दर्द
डायरिया
उल्टी
पेट दर्द
कोरोना के पुराने लक्षण
सांस लेने में दिक्कत या सांस फूलना
सीने में दर्द या दबाव
बोलने या चलने-फिरने में असमर्थ
गले में खराश
दस्त
आंख आना
सिरदर्द
स्वाद और गंध न पता चलना
कम पाए जाने वाले लक्ष्ण
खुजली और दर्द
त्वचा पर चकत्ते आना या हाथ या पैर की उंगलियों का रंग बदल जाना
ये भी पढ़ें-महामारी के कारण बचे चार चरणों के चुनाव होंगे एक साथ?