NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
सावधान!: पृथ्वी से कल टकरा सकता है सौर तूफान

सौर तूफान हमेशा से वैज्ञानिकों और अंतरिक्ष शोधकर्ताओं के लिए चिंता का विषय रहा है, क्योंकि उनसे पृथ्वी पर बड़े पैमाने पर असर पड़ने की आशंका है ।

अब एक खतरनाक सौर तूफान किसी भी वक्त पृथ्वी से टकरा सकता है।

https://zeenews.india.com/hindi/india/video/solar-storm-sign-of-great-danger-on-earth-soon-there-is-a-possibility-of-a-solar-storm/1262739

विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि 14 जून को सूर्य से उत्पन्न सोलर फ्लेयर या सौर तूफान के 19 जुलाई को पृथ्वी से टकराने और रेडियो व जीपीएस सिग्नल को बाधित करने की आशंका है।

अंतरिक्ष मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर तमिथा स्कोव ने कहा कि सौर तूफान के कारण पृथ्वी पर तेज़ ऑरोरा (आकाशीय चमक) दिखाई दे सकती है।

इसके टकराने से बिजली ग्रिड और इससे जुडे़ सामान को खराब कर सकता है. इस तूफान को जी2 लेवल का बताया जा रहा है।