पंजाब में भगवंत मान ने दिया एक माह का कार्यकाल पूरा होने पर दिया रिपोर्ट कार्ड और 300 बिजली यूनिट का तोहफा
आज पंजाब में आप सरकार का 1 महिना का कार्यकाल पूरा हो गया है और इसी बीच भगवंत मान ने पंजाब को 1 जुलाई से हर घर 300 यूनिट बिजली फ्रि देने कि घोषणा कर दी है। सीएम भगवंत मान ने पिछले दिनों ट्वीट कर लोगों से 16 अप्रैल को बड़ी खुशखबरी देने के लिए कहा था। इसके बाद से माना जा रहा था कि सीएम मान 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा कर सकते हैं। शनिवार सुबह
पंजाब सरकार ने इस वादे कि घोषणा की और कहा कि एक जुलाई से हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री मिलेगा।
वहीं, मान सरकार ने अपने एक माह के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड भी पेश किया है और इसमें सरकार द्वारा इससे पहले उठाए गए अपने 11 महत्वपूर्ण कदमों का उल्लेख किया है। इस रिपोर्ट कार्ड में कई सरकार द्वारा कई फैसलों को भी दिखाया गया है। जिसमें निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने पर रोक व वर्दी और किताबों खरीदने के लिए विवश किए जाने पर पाबंदी को शामिल किया गया है।
साथ ही इसके अलावा भ्रष्टाचार रोक लगाने को लेकर इसकी सूचना सरकार को देने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने की बात को भी इस रिपोर्ट कार्ड में शामिल किया गया है।
पंजाब में आप सरकार पर करीब चार हजार करोड़ रुपये का वार्षिक आर्थिक बोझ पड़ेगा। इस मुद्दे को लेकर कुछ दिन पहले ही आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्य सचिव अनिरुद्ध तिवारी, प्रिंसिपल सेक्रेटरी (पावर) दिलीप कुमार और पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पावरकाम) के मुख्य प्रबंध निदेशक (सीएमडी) बलदेव सिंह सरां के साथ बैठक की थी।