NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बेटे के जन्म के 12 दिन बाद काम पर वापस लौटी भारती सिंह, कहा- आज मैं बहुत रोई हूं

कॉमेडी क्वीन भारती सिंह कुछ दिनों पहले ही मां बनी थीं और उन्होंने इसी कारण शो हुनरबाज को होस्ट करने से कुछ दिनों का ब्रेक ले लिया था। मगर अब 12 दिन बाद ही भारती ने सेट पर वापसी कर ली है। भारती ने सेट पर मीडिया फोटोग्राफर्स से बातचीत की। भारती ने कहा कि आज मैं बहुत रोई हूं क्योंकि घर पर 12 दिन का मेरा बेटा है और मुझे काम पर आना पड़ा है। मगर क्या करें काम तो काम होता है। इसके बाद भारती ने कहा कि आप सभी को मिठाई खिलानी है मुझे। भारती के चेहरे पर खुशी के साथ-साथ बच्चे को घर छोड़ने का दुःख भी दिख रहा था।

फिर भारती से रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर भी सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि उन दोनों को बहु-बहुत बधाई। उन्होंने हमें भी बुलाया था, मगर हम नहीं जा सके क्योंकि बच्चा अभी छोटा है।

https://www.instagram.com/reel/CcXhirAqR_E/?utm_source=ig_embed&ig_rid=02655bf5-c8a1-49ba-b547-7e84745af90a

फैंस भारती की बहुत तारीफ कर रहे हैं। कमेंट सेक्शन में सभी भारती की डेडिकेशन और उनके इस स्ट्रॉन्ग डिसिजन के लिए उनकी तारीफ कर रहे है। इसके साथ ही सभी भारती को माँ बनाने के लिए बधाई भी दे रहे है।

जानकारी के बता दें कि शो हुनरबाज में भारती ने प्रेग्नेंसी के आखिरी दिन तक काम किया था। इतना ही नहीं वह पहली ऐसी भारतीय एंकर और होस्ट है जिन्होंने प्रेग्नेंसी में भी शो किया हो। भारती के इस डेडिकेशन की शो हुनरबाज के जज करण जौहर, परिणीति चोपड़ा और मिथुन चक्रवर्ती भी तारीफ करते थे।

भारती के जाने के बाद उनकी जगह शो को टीवी एक्ट्रेस सुरभि चांदना ने होस्ट किया था। सुरभि, हर्ष लिंबाचिया के साथ शो होस्ट करती थीं।