भोजपुरी के बादशाह निरहुआ को हुआ कोरोना, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे कही ये बात
बॉलीवुड के बाद कोरना ने भोजपुरी फिल्म जगत में भी दस्तक दे दी हैं। भोजपुरी फिल्म जगत की महान अदाकारा आम्रपाली दुबे और मोनालिसा के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अब भोजपुरी फिल्मों के बादशाह दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
वह इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर के दी। बता दें कि भोजपुरी स्टार वह अपनी अपकमिंग फिल्म सबका बाप अंगूठा छाप की सूटिंग कर रहे थे , इसी दौरान वह कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। निरहुआ के अलावा फिल्म की शूटिंग में शामिल उनके दो अन्य साथी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। फिल्म के कैमरामैन और दूसरा असिस्टेंट स्टाफ भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने खुद अपने अधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी जानकारी दी है। निरहुआ ने लिखा है, मैं भी कोविड-19 पॉजिटिव हो गया हूं। निरहुआ के इस पोस्ट पर आम्रपाली दुबे ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है- ध्यान रखिए। निरहुआ के पोस्ट पर उनके फैन्स भी उन्हें ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं। निरहुआ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनकी फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने हाल ही में अपनी फिल्म की शूटिंग का एक हिस्सा इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। जिसमें दिख रहा था कि फिल्म की शूटिंग के दौरान कोविड-19 नियमों का पालन नहीं किया गया है। फिल्म की शूटिंग बांदा के एक गांव में हो रही थी। फिलहाल फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने अपने कोरोना टेस्ट करवाते हुए भी तस्वीर अपने फैन्स के साथ शेयर की थी। जिसमें उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा था- ‘कोरोना तोरी बहिन के टी री री री पू।