NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भोजपुर का मिलेट महोत्सव लोगों में अन्न के प्रति जागरूकता बढ़ायेगाः प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भोजपुर का मिलेट महोत्सव लोगों में अन्न के प्रति जागरूकता बढ़ायेगा। मोदी ने आगे कहा कि यह लोगों को अन्न को अपने खान-पान में शामिल करने के लिये प्रेरित करेगा। दो दिवसीय मिलेट महोत्सव का आयोजन बिहार के भोजपुर जिले में 28 फरवरी से एक मार्च, 2023 तक किया गया।

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस के एक ट्वीट के जवाब में प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया हैः

“भोजपुर का मिलेट महोत्सव अन्न के प्रति लोगों की जागरूकता तो बढ़ाएगा ही, साथ ही इसे खानपान में भी शामिल करने के लिए प्रेरित करेगा।