‘भूल भुलैया 2’ सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जाने इस फिल्म में क्या है खास
‘भूल भुलैया 2’ का सिनेमाघरों में रिलीज होने के साथ -साथ लोगों का इंतजार भी खत्म हो गया है। इस बात में कोई दो राय नहीं है कि फैंस ‘भूल भुलैया 2’ का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दरअसल ‘भूल भुलैया’ को फैंस के द्वारा खूब पसंद किया गया था, यही कारण है कि लोग इसके पार्ट 2 का इतना बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।
खास बात यह है कि कुछ फैंस के मन में यह शंका थी कि अक्षय कुमार की जगह कार्तिक आर्यन उनके लेवल का मजा नहीं दे पाएंगे, तो बता दें कि यह बात बिल्कुल गलत साबित हो गई है। फिल्म में कार्तिक ने कमाल की एक्टिंग की है। जिसे लोगें के द्वारा खूब पसंद भी किया जा रहा है।
#OneWordReview…#BhoolBhulaiyaa2: WINNER.
Rating: ⭐️⭐️⭐️⭐️
Horror. Comedy. And, of course, two smashing songs… #BB2 is a complete entertainment package… A joyride that delivers what it promised: Non-stop entertainment… WILL END DRY SPELL AT THE #BO. #BhoolBhulaiyaa2Review pic.twitter.com/xk7Z7A6wQ6— taran adarsh (@taran_adarsh) May 19, 2022
अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा अभिनेत्री तब्बू और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिकाओं में हैं। साथ ही राजपाल यादव, संजय मिश्रा, राजेश शर्मा, मिलिंद गुनाजी और अमर उपाध्याय जैसे कलाकार भी फिल्म में नजर आएंगे।
#BhoolBhulaiyaa2 ⭐️⭐️⭐️? ( 3.5)
SUPREMELY ENGAGING – Scares & Entertain in equal measures with ample twist & turns in the screenplay. #KartikAaryan’s act is BRILLIANT, he EXCELS both in comedy & drama with finesse . #Tabu is FANTASTIC.BB2 will end bollywood search for a HIT. pic.twitter.com/zpKcyTOtTB
— Sumit Kadel (@SumitkadeI) May 20, 2022
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की कहानी पूरी फिल्मी है। कार्तिक और kiara की पहली मुलाकात से फिल्म के कहानी की शुरुआत होती है। दोनों पहाड़ों पर एक दूसरे से टकराते हैं। जहां एक तरफ kiara अपनी मेडिकल की पढ़ाई करके घर वापस जा रही होती है तो वहीं कार्तिक वहां घूमने गया हुआ होता है। इस दौरान कार्तिक को पता चलता है कि कियारा के घरवाले उसकी जबरदस्ती शादी करावा रहे होते हैं। लेकिन कियारा को शादी नही करनी होती है। कियारा राजस्थान के राजपूत घराने से होती है और उसके पिता काफी स्ट्रिक्ट होते है। इस डर से वो शादी के लिए हां कहती है। इसी क्रम में कहानी आगे चलती है औऱ एक के बाद एक ट्विस्ट कहानी में आते जाते हैं।
REVIEW: #BhoolBhulaiyaa2 feels like a step back especially four years after #Stree, a film that used the same mould of horror-comedy to deliver a pointed commentary, writes @LunkyFallow | Rating: * 1/2 | #KartikAaryan #KiaraAdvanihttps://t.co/YFwCETOvaH
— Firstpost (@firstpost) May 20, 2022
ये पैसा वसूल हॉरर कॉमेडी है। कार्तिक आर्यन ने अपने हिस्से का काम बखूबी किया है। कार्तिक कॉमिक टाइमिंग गजब की है। कार्तिक के बाद तबू और राजपाल यादव ने अपनी एक्टिंग से दिल जीत लिया। कियारा ने भी बढ़िया एक्टिंग की है और बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। फिल्म के बाकि के कलाकारों ने भी अपने काम के साथ न्याय किया है।
#BhoolBhulaiyaa2 ADVANCE BOOKING NOW OPEN ??
Releasing THIS FRIDAY !!!!!
Jaldi book kar lo ❤️#20thMay pic.twitter.com/FRQBlPjzni— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) May 15, 2022
फिल्म की कहानी और डायरेक्शन लाजवाब है। फिल्म में किसी तरह की कोई कमी नहीं है। आपको यह फिल्म परिवार के साथ जरूर देखनी चाहिए।