NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ग्रहण ली, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

बीजेपी विधायक भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के नए मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भूपेंद्र पटेल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण का कार्यक्रम गांधीनगर में स्थित राजभवन में हुआ। भूपेंद्र पटेल ने गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है। नई सरकार के मंत्रिमंडल का गठन दो दिन बाद होगा।

भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल, नरेंद्र सिंह तोमर समेत बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहें।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल को दी बधाई

गुजरात के 17वें मुख्‍यमंत्री बनने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूपेंद्र पटेल को बधाई दी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भूपेंद्र भाई को गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। मैं उन्हें वर्षों से जानता हूं और उनका अनुकरणीय कार्य देखा है, चाहे वह भाजपा संगठन में हो या नागरिक प्रशासन और सामुदायिक सेवा में। वह निश्चित रूप से गुजरात के विकास पथ को समृद्ध करेंगे।

पीएम मोदी ने एक और ट्वीट करते हुए पूर्व सीएम विजय रूपाणी के काम की सराहना की। पीएम मोदी ने कहा कि सीएम के रूप में अपने पांच वर्षों के दौरान विजय रूपाणी ने कई लोगों के अनुकूल उपाय किए हैं। उन्होंने समाज के सभी वर्गों के लिए अथक परिश्रम किया। मुझे विश्वास है कि वह आने वाले समय में भी जनसेवा में अपना योगदान देते रहेंगे।