NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में आज शपथ लेंगे भूपेंद्र पटेल, समारोह में गृह मंत्री अमित शाह भी होंगे शामिल

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नवनिर्वाचित नेता और घाटलोदिया निर्वाचन क्षेत्र के विधायक भूपेंद्र पटेल आज गुजरात के 17वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। भूपेंद्र पटेल गांधीनगर के राजभवन में शपथ लेंगे, वहीं दो दिन बाद मंत्रिमंडल का गठन होगा।

सूत्रों के अनुसार उन्हें आज दोपहर 2:20 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। उनके शपथ समारोह में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हो सकते है।

कौन हैं भूपेंद्र पटेल?

भूपेन्द्र पटेल गुजरात की घाटलोदिया विधानसभा से विधायक है और लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे हैं। वह अहमदाबाद नगर निगम के दो बार अध्यक्ष और अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष थे। भूपेंद्र पटेल के शिक्षा की बात करें तो उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया है।

सीएम चुने जाने के बाद भूपेंद्र पटेल ने कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताता हूं। उन्होंने मेरे ऊपर विश्वास दिखाया है इसलिए हम गुजरात के विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे। संगठन को साथ लेकर आगे बढ़ना है, विकास कार्य को सभी के साथ मिलकर आगे बढ़ाएंगे।