Jio यूजर्स को तगड़ा झटका! रातो रात 150 रूपये महंगा हुआ ये प्लान

Reliance Jio ने अपने यूजर्स को पूरे 150 रूपये का झटका दिया है। कंपनी ने अपने 749 रूपये वाले Prepaid Plan को रातो रात बंद कर दिया। ये प्लान Jio Phone के लिए यूजर्स के लिए था। हालांकि, इसके बदले यूजर्स अब 899 रुपये वाले JioPhone Prepaid Plan के साथ जा सकते हैं।

जियो के इस प्लान में यूजर्स को 749 रुपये में वॉयस कॉलिंग और 24 जीबी तक डेटा, जियो ऐप्स का एक साल के लिए फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता था। लेकिन अब इन सभी बेनिफिट्स को पाने के लिए आपको 899 रुपये खर्च करने होंगे।


ये भी पढ़े- आने वाला है “Squid Game” का दूसरा सीज़न, फ्रंट मैन लौट रहा है


हालांकि कुछ के लिए राहत की खबर बताएं तो जियो के हर यूजर के ऊपर इस इजाफे का असर नहीं होगा, लेकिन जो यूजर्स इस प्लान को USE कर रहे थे उनके लिए इसमें डेढ़ सौ रुपये का इजाफा किया गया है। विस्तार से बताएं तो केवल वह यूजर्स जो जियो का फोन यूज करते हैं उनके लिए इस प्लान की कीमत को बढ़ाया गया है दूसरे स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स इस बढ़े हुए प्लान से प्रभावित नहीं होंगे।

जानकारी हो कि इस प्लान को खरीदने के बाद आपके पास साल भर इसका सस्ता प्लान खरीदने का विकल्प होता है, जिसमें कई सारे फायदे दिए जाते हैं। वो भी पूरे एक साल की वैलिडिटी के साथ।