सत्येंद्र जैन को बड़ा झटका, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए

दिल्ली के स्वास्थय मंत्री सत्येंद्र जैन को आज एक बड़ा झटका लगा है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित मनी लांड्रिंग मामले में आप नेता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

बता दें कि इससे पहले ईडी ने उन्हें 30 मई को गिरफ्तार किया था।

इससे पहले 9 जून को कोर्ट ने उन्हें 13 जून तक के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कस्टडी में भेज दिया था।

दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्रालय संभालने वाले सत्येंद्र जैन की ओर से कोर्ट में जमानत याचिका भी दायर की गई है। इस पर मंगलवार को 11 बजे सुनवाई होगी।

इससे पहले मंगलवार को ईडी कहा था कि मनी लॉन्ड्रिंग केस की जांच के दौरान सत्येंद्र जैन और उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ छापेमारी में 2.85 करोड़ रुपए की नकदी और सोने के 133 सिक्के जब्त किए गए हैं।