NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
यूपी चुनाव से पहले सपा-बसपा को बड़ा झटका, इतने MLC बीजेपी में होंगे शामिल

उत्तरप्रदेश में चुनाव को लेकर सारे पार्टियों में गहमागहमी का माहौल हैं. ऐसे में किसी भी पार्टी का एक भी सदस्य अगर पार्टी छोड़ता है, तो यह पार्टी के लिए सही साबित नहीं होगा. अभी-अभी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के एलान होने से पहले एक बहुत बड़ी खबर आई है. आपको बता दें बीजेपी ने समाजवादी पार्टी और बीएसपी के खेमे में बड़ी ताक लगाई है. जानकारी के अनुसार कल सपा-बसपा के 10 एमएलसी बीजेपी में शामिल होंगे. सपा के इन सदस्यों को भाजपा में शामिल कराने में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और भाजपा के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह की अहम भूमिका है.

ख़बरों के अनुसार सपा के रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद, अक्षय प्रसाद सिंह और बसपा के बृजेश कुमार सिंह सहित 10 एमएलसी बीजेपी का दामन थामेंगे. आपको बता दें जब 2014 के लोकसभा चुनाव देश में हो रहे थे उससे पहले भी बीजेपी ने यही रणनीति अपनाई थी. तब भी कांग्रेस के तमाम बड़े दिग्गज नेता बीजेपी में शामिल हुए थे और जब बारी उत्तर प्रदेश में 2017 के विधानसभा चुनाव की आई तो भी बीजेपी ने इसी फार्मूले को अपनाया.

हालांकि, चुनाव से पहले बीजेपी की कोशिश यही है कि उन दलों में सेंधमारी की जाए जिनके नेताओं का अपने क्षेत्र में अच्छा प्रभाव है. यह उसका टेस्टेड फार्मूला भी रहा है. इसीलिए 2022 के चुनाव में बीजेपी अपने टेस्टेड फार्मूले को एक बार फिर आजमाने में जुटी है. लेकिन इस बार उसके टारगेट पर समाजवादी पार्टी और उसके नेता हैं, क्योंकि पार्टी का लक्ष्य विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करना है फिर अपना उम्मीदवार अपना हो या फिर किसी दूसरे दल से आया हुआ ही क्यों ना हो.