NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
बिग-बॉस ओटीटी: शो में हुई रेखा की एंट्री, एक्ट्रेस संभालने वाली है ये जिम्मेदारी

करण जौहर का शो बिग बॉस ओटीटी इन दिनों खूब चर्चा में है. खबर है कि इस शो में बॉलीवुड की दिग्गज अदाकार रेखा (Rekha) भी एंट्री करने वाली हैं। उनकी एंट्री एक खास मकसद के लिए होगी।

पीपिंगमून के मुताबिक, शो मेकर्स ने रेखा को बड़ी जिम्मेदारी देने का फैसला किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि रेखा शो के ‘ट्री ऑफ फॉर्च्यून’ नाम के एक नए फीचर के लिए वॉयसओवर कर रही हैं। बिग बॉस ओटीटी के अब पांच हफ्ते बचे हैं।इसके बाद सलमान खान का शो बिग बॉस 15 शुरू होते ही धमाल मचाने वाला है। रेखा पहले ही दिन खास जिम्मेदारी निभाती हुई देखी जाएंगी।

रिपोर्ट के मुताबिक रेखा शो के ‘ट्री ऑफ फॉर्च्यून’ नाम के एक नए फीचर के लिए वॉयसओवर कर रही हैं। वे पहले ही दिन खास जिम्मेदारी निभाती हुई देखी जाएंगी और प्रतियोगियों का परिचय सलमान खान से कराएंगी।

सूत्रों का कहना है कि रेखा टॉप कंटेस्टेंट्स प्लस और माइनस पॉइंट्स को हाइलाइट कर उनकी खूबी बताएंगी कि क्यों टॉप कंटेस्टेंट्स इस बिग बॉस 15 का हिस्सा बन सकते हैं।उन्होंने इस शो के लिए जुहू स्टूडियो में डबिंग कर ली है।

उनके काम की बात करे तो पहले रेखा टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ को लेकर चर्चा में थीं। क्योकि उन्होंने इसका नया प्रोमो शूट किया था, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उन्होंने प्रोमो से जुड़ने के लिए निर्माताओं से पांच करोड़ रुपये लिए थे। प्रोमो को बांद्रा के एक होटल में शूट किया गया था। इसमें रेखा ने अपने पर्सनल कलेक्शन से कांजीवरम साड़ी पहनी थी और अपना मेकअप भी खुद ही किया था।