दोपहर की तमाम बड़ी खबरें

1. मैं खुद को बेचती नहीं हूं: बॉलीवुड से नदारद होने को लेकर प्रीति ज़िंटा

प्रीति जिंटा

अभिनेत्री प्रीति ज़िंटा ने ‘स्पॉटबॉय’ से कहा है, “अगर मैं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से दूर हो गई हूं तो यह इसलिए है कि मैं खुद को बेचने के लिए (यहां) नहीं हूं।” उन्होंने आगे कहा, “मेरे बारे में लिखे जाने के लिए आप मुझे कोई स्पेस खरीदते नहीं देखेंगे।” प्रीति 2018 में ‘भैयाजी सुपरहिट’ फिल्म में नज़र आई थीं।

2. बीजेपी गैस का गुब्बारा है, यह दागियों के लिए वाशिंग मशीन है: ममता

प्रीति ज़िंटा

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा, “बीजेपी गैस का गुब्बारा है जिसका अस्तित्व सिर्फ मीडिया तक सीमित है।” उन्होंने कहा, “डकैतों ने अचानक बहुत पैसा जमा कर लिया है। अब वे बीजेपी नामक वाशिंग मशीन के पास जा रहे हैं, जिसमें वह दागी बनकर प्रवेश कर रहे हैं और बेदाग बनकर निकल रहे हैं।”

3. पुल बनाओ, दीवारें नहीं: दिल्ली की सीमाओं की तस्वीरें शेयर करते हुए सरकार से राहुल

प्रीति ज़िंटा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने दिल्ली के गाज़ीपुर, टिकरी और सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन के बीच वहां की गई बैरिकेडिंग और सड़क पर कीले लगाए जाने की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने भारत सरकार से कहा, “पुलों का निर्माण करो, दीवारों का नहीं।” कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने इसको लेकर कहा, “ये सरकार है या हैवानियत की जागीरदारी!”

4. शराबबंदी वाले बिहार में 9 ट्रक शराब जब्त, पेटियां गिनते-गिनते थक गए अफसर

प्रीति ज़िंटा

बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है लेकिन फिर भी राजधानी पटना में प्रशासन के नाक के नीचे अवैध रूप से शराब की खूब तस्करी हो रही है। यही वजह है कि उत्पाद विभाग ने पटना में अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप पकड़ी है। उत्पाद विभाग ने पांच हजार शराब की पेटियों को बरामद किया है जिसकी कीमत 5 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस मामले लापरवाही के आरोप में पटना सिटी बाईपास थाने के प्रभारी और चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।

5. एक बार फिर से किसान आंदोलन की रफ्तार हुई तेज

प्रीति ज़िंटा

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत की अपीलों के बाद पश्चिमी यूपी से लेकर हरियाणा तक में किसानों की महापंचायत हुई है,जिससे दिल्ली की सीमाओं पर पिछले दो महीने से जारी किसान आंदोलन को एक बार फिर रफ्तार मिलती दिख रही है।

Ankit Anand

ये भी पढे- किसानों के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा, राज्यसभा से किया बॉयकॉट