दोपहर की तमाम बड़ी खबरें

1. डेमोक्रेसी इंडेक्स में 2 पायदान फिसलकर 53वें स्थान पर आया भारत

डेमोक्रेसी इंडेक्स

इकोनॉमिस्ट इंटेलिजेंस यूनिट (ईआईयू) द्वारा जारी डेमोक्रेसी इंडेक्स में भारत 2 पायदान फिसलकर 53वें स्थान पर आ गया है। बकौल ईआईयू, मौजूदा शासन में लोकतांत्रिक मूल्यों से पीछे हटने के परिणामस्वरूप भारत को 6.61 अंक मिले और उसकी वैश्विक रैंकिंग (2014 में) 27वीं से गिरकर 53वीं हो गई है। भारत को ‘दोषपूर्ण लोकतंत्र’ के तौर पर वर्गीकृत किया गया है।

2. पूरी दुनिया हमारा परिवार है: भारत की तारीफ करने वाले पीटरसन के एक ट्वीट पर पीएम मोदी

 डेमोक्रेसी इंडेक्स

भारत द्वारा कोविड-19 वैक्सीन्स की खेप को दक्षिण अफ्रीका भेजे जाने पर भारत की तारीफ करने वाले इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन के ट्वीट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लिखा है, “भारत के लिए…आपके लगाव को देखकर खुशी हुई।” पीएम ने लिखा, “दुनिया हमारा परिवार है और कोविड-19 के खिलाफ…लड़ाई को मज़बूत बनाने में…हम अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।”

3. पूर्व अकाली दल नेता ने ट्विटर को भेजा लीगल नोटिस; कंगना का अकाउंट डिलीट करने को कहा

डेमोक्रेसी इंडेक्स

शिरोमणि अकाली दल के पूर्व नेता मंजीत सिंह ने ट्विटर को लीगल नोटिस भेजकर किसानों के खिलाफ कथित अपमानजनक ट्वीट करने को लेकर कंगना रनौत का अकाउंट सस्पेंड करने के लिए कहा है। बकौल सिंह, कंगना द्वारा किए गए ट्वीट तथ्यात्मक रूप से गलत हैं और किसानों की छवि व उनसे जुड़े पूरे सिख समुदाय को बदनाम कर रहे हैं।

4. ड्राइवर ऐप में हेरफेर कर 7000 ओला यूज़र्स से लिया गया अधिक किराया होगा वापस: मुंबई पुलिस

क्राइम ब्रांच (मुंबई पुलिस) ने कहा है कि कुछ ओला ड्राइवरों द्वारा लगभग 7,000 यात्रियों से धोखाधड़ी के ज़रिए वसूला गया अधिक किराया वापस किया जाएगा। ओला पहले ही 1,200 से अधिक यूज़र्स को ₹1.5 लाख वापस कर चुकी है। ड्राइवर ऐप में हेरफेर कर यात्रियों से अधिक किराया वसूलने को लेकर नवंबर में 3 ओला ड्राइवर गिरफ्तार हुए थे।

5. देश में 24 घंटों में आए कोविड-19 के 12,899 नए केस, सक्रिय मामले 1.55 लाख से अधिक हुए

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 12,899 नए मामले मिलने से गुरुवार सुबह तक इसके कुल मामले 1,07,90,183 हो गए जिनमें से 1,04,80,455 मरीज़ रिकवर हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 107 मौतों के साथ कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1,54,703 हो गई है। सक्रिय मामलों की संख्या 1,55,025 है।

Sachin Sarthak

ये भी पढे- राज्यसभा में दिग्विजय सिंह ने सिंधिया से कहा, “हमारा आशीर्वाद आपके साथ है”