12 बजे की 5 बड़ी खबरे

1. नोरा ने तैमूर से शादी के लिए करीना को किया प्रपोज

नोरा

करीना कपूर के शो What Women Want 3 में नोरा फतेही गेस्ट के तौर पर पहुंचीं। जहाँ तैमूर से शादी करने की इच्छा जाहिर कर दी। नोरा कहती हैं- मुझे उम्मीद है कि जल्द ही जब तैमूर बड़े हो जाएंगे, तो हम मेरे और उनकी (तैमूर) सगाई या शादी के बारे में सोच सकते हैं।इसके रिप्लाई में करीना कहती हैं- वो अभी 4 साल का है। इसमें अभी बहुत समय लगेगा। तो नोरा हंसते हुए कहती हैं कि कोई नहीं, मैं इंतजार कर लूंगी।

2. दुनिया के सबसे अमीर सख्स बने एलन मास्क

नोरा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर शख्स बन गए हैं उन्होंने अमेजन के जेफ बेजॉस को पीछे छोड़ दिया है. एलन मस्क की नेटवर्थ 188 बिलियन यूएस डॉलर से अधिक हो गई, जो कि अमेजन के संस्थापक जेफ बेजॉस की नेटवर्थ 187 बिलियन यूएस डॉलर से एक बिलियन डॉलर ज्यादा है. ऐसा टेस्ला के शेयर प्राइस में निरंतर वृद्धि के चलते हुआ।

3. डीएम को पानी की जगह दिया जहर

नोरा

केद्रशासित प्रदेश पुडुचेरी से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है, जहां जिले के कलेक्टर को एक मीटिंग के दौरान पानी की बोतल में पानी की जगह ‘जहरीला तरल पदार्थ’ दे दिया गया। ये घटना पुडुचेरी के डीएम पुरवा गर्ग (Purva Garg) के साथ उस वक्त हुई, जब वे एक मीटिंग ले रहे थे। ये जहरीला तरल पदार्थ पानी की तरह ही पारदर्शी था।

इतना कुछ घट जाने के बाद पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी ने ट्विटर पर लिखा, ”पुडुचेरी के कलेक्टर आईएएस पुरवा गर्ग को उनके कार्यालय में स्टाफ द्वारा एक पानी की बोतल के रूप में पारदर्शी ‘जहरीला’ तरल पदार्थ मुहैया कराया गया. इस मामले में FIR रजिस्टर कर ली गई है. डीजीपी IPS बालाजी श्रीवास्तव ने इस मामले में विशेष जांच करने के लिए आदेश दे दिया है’।

4.अमेरिका में हिंसा को लेकर वरुण गाँधी और शशि थरूर के बीच छिड़ा जुबानी जंग

नोरा

अमेरिका में चल रहे गतिरोध के दौरान भाजपा सांसद वरुण गांधी और कांग्रेस नेता शशि थरूर के बीच जुबानी जंग छिड़ गई। दरअसल डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों ने कैपिटल हिल में हंगामा किया और सीनेट पर कब्जे की कोशिश की. इन हजारों प्रदर्शनकारियों की भीड़ में एक भारतीय झंडा भी लहरा रहा था वरुण गांधी ने लिखा, ‘वहां पर भारतीय झंडा क्यों है? ये एक ऐसी लड़ाई है जिसका भारत कभी भी हिस्सा नहीं बनना चाहता है.’ वरुण गांधी के इसी ट्वीट पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने जवाब दिया, उन्होंने लिखा, ‘कुछ भारतीय भी डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों की मानसिकता वाले हैं, जो तिरंगे को सम्मान की बजाय एक हथियार की तरह इस्तेमाल करते हैं और जो उनसे मेल नहीं खाता है, उसे एंटी-नेशनल करार देते हैं. वहां पर दिख रहा वो झंडा हम सभी के लिए चेतावनी है’।

5. तीसरा टेस्ट: भारत को मिली अच्व्छी शुरुआत

नोरा

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 46 रन 0 विकेट के नुकसान पर है। रोहित शर्मा (22 रन) और शुभमन गिल (23 रन) क्रीज पर डटें हुए हैं।

Sachin Sarthak

जानिए 8 जनवरी के इतिहास में हुए महत्वपूर्ण घटनाओं का ब्योरा