बारह बजे तक की सभी बड़ी खबरें

1. महाराष्ट्र के भंडारा में आग लगने से 10 मासूमों की गई जान

महाराष्ट्र के भंडारा में शुक्रवार की देर रात सरकारी अस्पताल में आग लग गई। इस हादसे में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

2.गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का निधन

महाराष्ट्र

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री माधव सिंह सोलंकी का निधन हो गया है। माधव सिंह सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता थे और वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रह चुके थे। शनिवार को 94 साल की आयु में उनका निधन हो गया है। माधव सिंह सोलंकी का जन्म 30 जुलाई 1927 को हुआ था। उनका जन्म एक कोली परिवार में हुआ था सोलंकी कांग्रेस के बड़े नेता माने जाते थे। वह भारत के विदेश मंत्री भी रह चुके थे।

3. भारत 244 पर सिमटा,ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

महाराष्ट्र

टीम इंडिया 338 रनों का पीछा करते हुए पहली पारी में 244 रनों पर सिमट गई। अब ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के लिए मैदान पर उतर चुकी है। खबर लिखे जाने तक 1 विकेट गवां कर 28 रन बना ली है।

4. मंत्रिमंडल में विस्तार को लेकर, नीतीश कुमार ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार

महाराष्ट्र

मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देरी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से इसके लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है। नीतीश कुमार ने कहा है कि गुरुवार को बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ उनकी मुलाकात हुई मगर इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार या फिर किसी प्रकार की कोई राजनीतिक चर्चा नहीं हुई।

5. अस्थिर ट्रंप कहीं परमाणु हमला न करा दें- यूएस स्पीकर नैंसी

महाराष्ट्र

अमेरिकी संसद परिसर में हुई हिंसा के बाद से डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ मुखर है। अमेरिकी संसद की स्पीकर नैंसी पेलोसी ने डोनाल्ड ट्रंप को लेकर आशंका जताई है कि कहीं वह परमाणु हमला न कर दें। नैंसी पेलोसी ने ट्रंप से तुरंत राष्ट्रपति पद छोड़ने की भी मांग की है।

Sachin Sarthak

कांग्रेस के दिग्गज नेता माधव सोलंकी का निधन, 4 बार रहे गुजरात के मुख्यमंत्री