NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
3 बजे की तमाम बड़ी खबरें

1.जेपी नड्डा आज एक बार फिर बंगाल दौरे पर

जेपी नड्डा

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज फिर बंगाल का दौरे पर है, गौरतलब है की पिछली बार जेपी नड्डा के काफिले पर तृणमूल समर्थकों ने हमला कर दिया था। जिसको देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दौरे के दौरान नड्डा ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि ‘ममता जी…चिड़िया चुग गई खेत…’,

2. अब ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा हुए चोटिल

भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों का चोटिल होने का सिलसिला लगातार जारी है, इससे पहले मोहम्मद शमी और उमेश यादव चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। अब नया नाम ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा का जुड़ गया है।

3. राजस्थान में कांग्रेस के बाद अब भाजपा में तकरार

राजस्थान में अब कांग्रेस के बाद भाजपा में भी तकरार बढ़ती जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को दरकिनार किए जाने से नाराज़ उनके समर्थकों ने अब राजस्थान में भाजपा से अलग अपना नया राजनीतिक मंच बना लिया है, जिसका नाम दिया गया है वसुंधरा राजे समर्थक राजस्थान मंच. इसके अलावा टीम वसुंधरा के नाम से भी सोशल मीडिया में इसी मंच का एक अलग संगठन बनाया गया है।

4. कोरोना संक्रमण से बचने के लिए पति-पत्नी ने बुक कर ली पूरी फ्लाइट

जेपी नड्डा

इंडोनेशिया के एक शख्स ने अपनी पत्नी के साथ सुरक्षित यात्रा करने के लिए कोरोना के भय से पूरी पैसेंजर फ्लाइट ही बुक कर ली। जकार्ता के उस शख्स रिचर्ड मुल्जादी ने एक विमान की तस्वीरें पोस्ट कीं, जहां वे और उनकी पत्नी एकमात्र यात्री थे।

5. दिल्ली के चांदनी चौक पर हनुमान मंदिर को लेकर मचा सियासी घमसान

जेपी नड्डा

दिल्ली के चांदनी चौक में तोड़े गए हनुमान मंदिर को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। मंदिर को लेकर भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच चल रहे घमासान के बीच कांग्रेस भी कूद पड़ी है। दिल्ली कांग्रेस के नेता मंदिर तोड़े जाने को लेकर विरोध करते हुए चांदनी चौक में हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

Sachin Sarthak

ये भी पढे: भारत का लोकतंत्र दुनिया का सबसे जीवंत और सफल लोकतंत्र हैं- पीएम मोदी