3 बजे की तमाम बड़ी खबरें

1. घायल विहारी ने लंगड़ाते हुए मैच कराया ड्रॉ
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इस मैच को ड्रॉ कराने में आर अश्विन और हनुमा विहारी ने बड़ा योगदान दिया। हनुमा विहारी और अश्विन ने 256 गेंदों में नाबाद 62 रनों की पार्टनरशिप की थी।
हनुमा विहारी दूसरी पारी में बैटिंग के दौरान चोटिल हो गए थे। वह रन भी नहीं दौड़ पा रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने लंगड़ाते हुए मैच ड्रॉ करा दिया. हनुमा विहारी की इस पारी का आईसीसी भी मुरीद हो गया है।

2. मैट्रिक एग्जाम: बीएसईबी ने जारी किया एडमिट कार्ड
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.com पर कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। बता दें कि बिहार बोर्ड मैट्रिक यानी 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच आयोजित की जाएंगी. जबकि प्रैक्टिकल एग्‍जाम 20 जनवरी से 22 जनवरी तक होंगे।

3. किसान आंदोलन: सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को लगाई जमकर फटकार
कृषि कानून पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को आदेश जारी करेगा और आज शाम तक अंतरिम आदेश सुना सकता है। कोर्ट ने इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कमेटी बनाने का आदेश दिया है, जिसके लिए मोदी सरकार और किसान संगठनों से नाम मांगे हैं। सोमवार को किसान आंदोलन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार को जमकर फटकार लगाते हुए कहा कि हम किसी प्रदर्शन को नहीं रोक सकते। कोर्ट ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो टुकड़ों में आदेश जारी करेंगे।

4. बंगाल चुनाव: जानिए बंगाल का पॉलिटिकल प्रोफाइल
आज के पश्चिम बंगाल में चार मुख्य सियासी शक्तियां हैं- तृणमूल कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और वामपंथी पार्टियां। राज्य में विधानसभा की 295 सीटें हैं जिनमें से एक सदस्य मनोनीत होता है और 294 सीटों पर चुनाव होता है। जिनमें से 210 सीटें जनरल कोटा की हैं. एससी वर्ग के लिए 68 सीटें जबकि 16 सीटें एसटी वर्ग के लिए आरक्षित हैं। राज्य में लोकसभा की 42 सीटें हैं जबकि राज्यसभा में राज्य के 16 सदस्यों का प्रतिनिधित्व है।

5. अपने बच्चे के स्कूल क्लास के WhatsApp ग्रुप में पैरेंट्स ने भेजा पोर्न

दिल्ली में एक बच्चे के ऑनलाइन क्लास (स्कूल) WhatsApp group में अश्लील वीडियो (पोर्न) भेज दिया गया जिसके बाद बवाल मच गया. ये वीडियो बच्चे के पैरेंट्स की तरफ से गलती से भेजा गया बताया जा रहा है. वहीं, कई स्कूलों से इस तरह की हरकत की शिकायत मिलने के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने ऐसे अभिवावकों को सावधान किया है और फिर से ऐसी गलती करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है।