अब तक की बड़ी खबरें
1.गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बोले ADG प्रशांत कुमार
गाजीपुर बॉर्डर पर कल और आज सुरक्षा व्यवस्था इसलिए बढ़ाई गई ताकि इस दौरान ऐसे लोग न घुस जाए जिससे वहां हिंसा फैले। आज पूरे उत्तर प्रदेश के गाजीपुर बॉर्डर में शांति व्यवस्था बनी है और किसानों से लगातार वार्ता चल रही है।
2.महाराष्ट्र में 28 फरवरी तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, पहले से स्वीकृत गतिविधियां रहेंगी जारी
महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि राज्य में कोविड-19 लॉकडाउन को 28 फरवरी तक बढ़ाया गया है। आदेश में कहा गया है, “समय-समय पर जिन गतिविधियों की पहले अनुमति दी गई थीं, वे जारी रहेंगी, पिछले आदेश इस आदेश के साथ चलेंगे और 28 फरवरी तक लागू रहेंगे।” भारत में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों के 25.79% महाराष्ट्र में हैं।
3. बंगाल में बीजेपी को नहीं आने देगी- ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीजेपी पर बंगालियों और गैर-बंगालियों को बांटने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि वो राज्य में रह रहे लोगों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं, लेकिन बंगाल में बीजेपी को नहीं आने देंगी।
4.राजस्थान सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट 2% घटाने की घोषणा की
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को बताया कि राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर वैट 2-2% घटा दिया है। उन्होंने ट्वीट किया, “हम उम्मीद करते हैं कि केंद्र सरकार भी कटौती की घोषणा करेगी ताकि आम लोगों पर वित्तीय बोझ कम हो।” जयपुर में पिछले तीन दिनों से पेट्रोल 93.94/लीटर और डीज़ल 86.02/लीटर पर बिक रहा है।
5. इस साल 7.7% गिर सकती है जीडीपी
वर्ष 2020-21 के लिए देश का इकोनॉमिक सर्वे (आर्थिक सर्वेक्षण) संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश कर दिया है. इस सर्वेक्षण से कोरोना संकट के दौरान देश की अर्थव्यवस्था की तस्वीर सामने आ गई है। सर्वे में कहा गया है कि इस वित्त वर्ष 2020-21 में जीडीपी माइनस 7.7 फीसदी होगी यानी इसमें 7.7 फीसदी की गिरावट आ सकती है।
यह भी पढ़े : महापंचायत में उमरी भीड़, जीआइसी मैदान पड़ा छोटा