आज शाम 6 बजे की 6 बड़ी खबरें

1. Vodafone Idea ने एक बार फिर कॉल क्वॉलिटी में जियो और एयरटेल को पछाड़ा


Vodafone Idea (Vi) ने एक बार फिर से कॉल क्वॉलिटी में जियो और एयरटेल को पीछे छोड़ दिया है। टेलीकॉम रेग्यूलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के अनुसार दिसंबर 2020 में Vodafone Idea की कॉल क्वॉलिटी बेहतरीन रही है।

2. जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फ़बारी के बीच हिमस्खलन की चेतवानी

जम्मू-कश्मीर में पिछले चार दिनों से जारी बर्फबारी (Snowfall) लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. जम्मू-कश्मीर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (Jammu and Kashmir Disaster Management Authority) ने पुंछ, राजौरी, रामबन, डोडा और बांदीपोरा समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में हिमस्खलन की चेतावनी (Avalanche Warning) जारी की है।

3. 7 जनवरी से पंजाब में प्राइवेट स्कूल खुल जाएंगे

पंजाब सरकार ने फैसला किया है कि गुरुवार 07 जनवरी से राज्‍य के सभी सरकारी, अर्द्ध सरकारी और प्राइवेट स्कूल पांचवी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

4. किसानों की सेवा के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचा जवान, कहा- सरकार नाराज हुई तो छोड़ दूंगा नौकरी

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों की सेवा में सेना का एक जवान नजर आया. बर्फबारी के चलते कश्मीर की फ्लाइट रद्द होने के बाद वह सिंघु बॉर्डर पर पहुंचा और लंगर की सेवा में लोगों को खाना खिला रहा है. कैथल का रहने वाले इस जवान ने कहा कि देश की तरह किसान भी हमारी जिम्मेदारी है, अगर सरकार नाराज हुई तो नौकरी छोड़ दूंगा।

5. उत्तर प्रदेश में 12 एमएलसी सीटों के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी

उत्तर प्रदेश की 12 विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) सीटों पर चुनाव की अधिसूचना निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। एमएलसी की इन सीटों के लिए 11 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होकर 18 जनवरी तक चलेगी। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी जबकि मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा, उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी। मौजूदा विधायकों की संख्या के आधार पर बीजेपी 12 में से 10 सीटें जीतना की संभावना है।

6. अब नेहा पेंडसे निभाएंगी अनीता भाभी का किरदार

एंड टीवी के लोकप्रिय धारावाहिक भाबीजी घर पर हैं में अब नेहा पेंडसे अनीता भाभी यानि गोरी मैम का किरदार निभाती नजर आएंगी. महीनों तक चले लुक टेस्ट के बाद मेकर्स फाइनली इस बात पर राजी हुए हैं कि नेहा पेंडसे अब तक सौम्या टंडन द्वारा निभाए जा रहे मशहूर किरदार को आगे बढ़ाएंगी. इससे पहले शो में अंगूरी भाभी का किरदार निभा रहीं शिल्पा शिंदे के हटने पर शुभांगी अत्रे ने ये खास रोल संभाला था।

Sachin Sarthak

MLC चुनाव, 12 सीटों के लिए इसी महीने मतदान भाजपा जीतेगी कम से काम आठ सीटें