6 बजे की 6 बड़़ी खबरे
1. कल 9 वें दौर की बैठक से पहले अमित शाह आज बीजेपी नेताओ से मुलाकात करेंगे
किसान आंदोलन के घामशान को लेकर आज शाम 7 बजे गृहमंत्री अमित शाह पंजाब बीजेपी नेताओं से बातचीत करेंगे, आपको बता दें कि कल 8 तारीख 9 वें दौर की बैठक किसान और सरकार के बीच होने वाली है। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि कल होने वाली किसानो के बीच वार्तालाप को अमित शाह रणनीति बना रहे हैं।
2. सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और लेफ्ट के बीच हुई बैठक
भले बंगाल चुनाव का अप्रैल में होने वाले है, लेकिन अभी से हुई साडी पार्टिया अपने-अपने स्तर से तैयारी में जुट गए है। इसी दौरान आज कोलकाता में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस-लेफ्ट के बीच बैठक हुई।हलांकि, अभी सीट बंटवारे का खुलासा नहीं हुआ है , कि कौन कितने सीटों पर चुनाव लड़ेगा।
3. मॉर्फ वीडियो बनाकर लोगों से ठगी
दिल्ली पुलिस की सायबर सेल ने मॉर्फ़ वीडियो के नाम पर ब्लैकमेल करके ठगी करने वाले 6 शातिर बदमाशों को मेवात इलाके से गिरफ्तार किया है। पकड़ में आए बदमाश, लोगों को वीडियो कॉल करते थे और वो पूरी कॉल को रिकॉर्ड कर लेते। साथ में एक फ़ोन में पॉर्न वीडियो चला देते थे.बाद में फिर वो वीडियो को मॉर्फ़ कर देते और वीडियो देखने पर ऐसा लगता कि सामने वाला शख्स अश्लील हरकत कर रहा है इस वीडियो को दिखा कर वो ये कहते थे कि या तो उनको पैसे दो वर्ना वो ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 17 मोबाइल फ़ोन बरामद किए हैं और उसमें से 40 वीडियो भी बरामद किए हैं।
4. सिडनी टेस्ट का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा रहा भरी
मेलबर्न में धमाकेदार जीत के बाद सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उतरी टीम इंडिया ने कई मौके गंवाए. भारतीय टीम की गलतियों का फायदा उठा कर सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया चढ़ बैठा है।
मेलबर्न में धमाकेदार जीत के बाद सिडनी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में उतरी टीम इंडिया ने कई मौके गंवाए. भारतीय टीम की गलतियों का फायदा उठा कर सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया चढ़ बैठा है।
मार्नस लाबुशेन (नाबाद 67) और विल पुकोवस्की (62) दोनों बल्लेबाजों ने अर्धशतक बनाए और भारत के खिलाफ मजबूत स्कोर की नींव राखी. भारत के लिए खतरा साबित हो सकते हैं स्टीव स्मिथ जो 31 रन बनाकर क्रीज पर जम चुके हैं।
5 .अमेरिका में हो रहे हिंसक प्रदर्शन को लेकर चीन ने की टिप्पणी
चीन ने अपने बयान में अमेरिका में जल्द से जल्द शांति, स्थिरता और सुरक्षा बहाल होने की उम्मीद जताई है। लेकिन चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हू चुनयिंग साल 2019 में हॉन्ग कॉन्ग की संसद की इमारत में प्रदर्शनकारियों के घुसने पर अमेरिकी मीडिया की प्रतिक्रिया को याद दिलाना नहीं भूली। विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने कहा, “जब साल 2019 में हॉन्ग कॉन्ग में प्रदर्शनकारियों की वजह से अव्यवस्था फैली थी तो अमेरिका के लोगों और मीडिया का रुख अलग क्यों था।
6. भारत को कोरोना वैक्सीन को लेकर मिली एक और कामयाबी
भारत को कोरोना वैक्सीन के मोर्चे पर जल्द ही एक और अच्छी खबर मिल सकती है। भारत बायोटेक देश में जल्द ही Nasal वैक्सीन का ट्रायल शुरू करने जा रहा है। नागपुर में इस वैक्सीन के पहले और दूसरे फेज का ट्रायल किया जाएगा. Nasal वैक्सीन को नाक के जरिए दिया जाता है, जबकि अभी तक भारत में जिन दो वैक्सीन (कोविशील्ड, कोवैक्सीन) को मंजूरी मिली है वो हाथ पर इंजेक्शन लगाकर दी जाती है।
Sachin Sarthak