पंजाब को लेकर कांग्रेस आलाकमान के सामने बड़ी चुनौती, सिद्धू ने दी ईंट से ईंट बजाने की धमकी
पंजाब कांग्रेस में जारी विवाद के बीच अब प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ ऐसा बयान दे दिया है जिससे यह विवाद और भी बढ़ सकता है।
एक कार्यक्रम में नवजोत सिंह सिद्धू ने सख्त तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर उन्हें फैसले लेने की छूट नहीं दी गई, तो वह ईंट से ईंट बजा देंगे।
हालांकि नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना यह बयान बिना किसी का नाम लिए दिया है। लेकिन माना यह जा रहा है कि इस बयान के जरिए सिद्धू पार्टी आलाकमान को आगाह कर रहे है।
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं आलाकमान को बोल कर आया हूं कि मुझे फैसले लेने की छूट नहीं दी गई तो मैं ईंट से ईंट बजा दूंगा। उन्होंने कहा कि वे पंजाब की जनता की आस पर अगर खरे उतरते हैं तो आने वाले 20 सालों तक राजनीति में कांग्रेस का ग्राफ नीचे नहीं आने देंगे।
#WATCH:"… If you don't let me take decisions, I won't spare… (ent se ent baja dunga)…": Punjab Congress chief Navjot Singh Sidhu pic.twitter.com/1KeMuPBlZy
— ANI (@ANI) August 27, 2021
सिद्धू का यह बयान ऐसे समय में आया जब कश्मीर को लेकर एक पोस्ट के चलते उनके सलाहकार मलविंदर सिंह माली विवादों में आए थे। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने सिद्धू को अपने सलाहकारों को हटाने के लिए कहा जिसके बाद मलविंदर सिंह ने इस्तीफा दे दिया था।
बीजेपी ने कांग्रेस पर साधा निशाना
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस और नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधा है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ANI न्यूज़ एजेंसी से बातचीत के दौरान कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू भारत विरोधी विचार से ओत-प्रोत हैं। उनके सलाहकार के इस्तीफ़ा देने से काम नहीं चलेगा, नवजोत सिंह सिद्धू देश से माफ़ी मांगें और राहुल गांधी जवाब दें कि कांग्रेस पार्टी के सलाहकार कैसे हैं जो कश्मीर को भारत का हिस्सा नहीं मानते।