केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, पेट्रोल और डीजल हुआ सस्ता, LPG की कीमतों में भारी गिरावट

केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में बहुत ज्यादा बड़ी कटौती की गई है। इसके कारण आम जनता को बहुत राहत मिलेगी। देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते कीमतों को लेकर आम आदमी में काफी ज्यादा असंतोष देखने को मिल रहा था। सरकार के इस फैसले से पेट्रोल की कीमत मेंं 9.5 रुपये और डीजल की कीमत में 7 रुपये प्रति लीटर की कमी आएगी। LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में भी सरकार ने बड़ी राहत देते हुए इसकी कीमतों में 200 रुपये की कटौती करने का फैसला लिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामण ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क ₹8 प्रति लीटर और डीजल पर ₹6 प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी।’ उन्होंने कहा कि इस फैसले के बाद से सरकार के राजस्व पर सालाना एक लाख करोड़ रुपये का असर पड़ेगा। इसके साथ उन्होंने गैस सिलेंडर पर भी सब्सिडी देने का ऐलान किया।

एक अन्य ट्वीट में वित्त मंत्री ने कहा कि, ‘इस साल हम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 9 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को ₹200 प्रति गैस सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) की सब्सिडी देंगे। इससे हमारी माताओं और बहनों को राहत मिलेगी। इससे सालाना राजस्व पर लगभग पर ₹6100 करोड़ का असर होगा।’ इस प्रकार देखा जाए तो पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में हुई कटौती की वजह से सालाना केंद्र सरकार के राजस्व पर लगभग 1,06,100 करोड़ रुपये का असर पड़ेगा।