NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एमपी के शिवपुरी में पटाखे कि फैक्ट्री में आग से बड़ा धमाका, 2 कि मौत, 4 कि हालत गंभीर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के बदरवास रिहायशी इलाके में स्थित एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को बड़ा विस्फोट हो गया, जिस कारण हादसे में करीब 25 लोगों के जख्मी होने और घायल 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही हादसे में 2 लोगों की मौत भी हुई हैं। जख्मी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। इलाज के लिए शिवपुरी और गुना जिला

हादसे की जानकारी लगने के बाद विधायक, कलेक्टर, एसपी मौके पर पहुंचे हैं। ज्यादातर घायलों में एक ही परिवार के लोग शामिल हैं। फिलहाल हादसे के कारणों का पता नहीं चल सका है। हालांकि पटाखे के सामान से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल रेस्क्यू टीम इमारत के अंदर सर्चिंग कर रही है।

बदरवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा बताया कि घटनास्थल से दो शव पूरी तरह जली हुई हालत में निकाले गए हैं। वहीं, चार अन्य लोग बुरी तरह से झुलसे हैं जिनकी हालत गभींर बताई जा रही है है। परिवार के 25 लोग आग की चपेट में आने से झुलस गए हैं, जिनमें से 19 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। फिलहाल सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।

आपको बता दें कि पप्पू खान और बबलू खान नाम के व्यक्ति पटाखे बनाने कि फैक्ट्री है। इनका थोक के रूप में पटाखे बेचने का भी काम है। मंगलवार दोपहर अचानक आग लगने से विस्फोट हुआ गई और इसकी चपेट में यहां काम कर रहे लोग आ गए।

बचाव दल फिलहाल फंसे हुए लोगों को निकालने में जुटे हैं। ये भी जानकारी सामने आई है कि पटाखों के बारूद के चलते आग लगातार फैलती जा रही है। मौके पर दमकल गाडियां भी पहुँच चुकी हैं।