इस शहर में CNG-PNG के दाम में बड़ा इजाफा; जानिए- कितने रुपये बढ़ाए गए?
महंगाई की मार झेल रहे आम-आदमी को आज फिर झटका लगा है। मुंबई में एक बार फिर CNG-PNG की कीमतों में इजाफा किया गया है।
महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में सीएनजी का दाम ₹6/किलोग्राम और पीएनजी का दाम ₹4/स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (एससीएम) बढ़ा दिया है।
मुंबई में सीएनजी का दाम बढ़कर ₹86/किलोग्राम जबकि घरेलू पीएनजी का दाम ₹52.50/एससीएम हो गया है।
इस साल यह पांचवीं बार है जब सीएनजी-पीएनजी की कीमतों को बढ़ाया गया है। सीएनजी कारों को चलाने वालों और घरों में रसोई गैस के तौर पर पीएनजी इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए ये बड़ा झटका है। निश्चित तौर पर इससे लोगों का घरों का बजट और आने-जाने का खर्च और बढ़ने वाला है।
लखनऊ में डीजल से महंगी हुई सीएनजी
ग्रीन गैस लिमिटेड ने सोमवार को लखनऊ में सीएनजी की कीमतों में 5.3 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा किया था लखनऊ में ग्रीन गैस लिमिटेड द्वारा सप्लाई की जाने वाली सीएनजी के लिए अब 96.10 रुपये प्रति किलोग्राम भुगतान करना पड़ रहा है।
लखनऊ में डीजल की तुलना में सीएनजी की कीमतें अधिक हैं। बता दें, उत्तर प्रदेश की राजधानी में डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।