दोपहर 1.00 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ- 61 हजार बच्चों को नहीं मिला यूनिफॉर्म का पैसा,शैक्षणिक सत्र के लगभग नौ माह पूरे हो गए,लेकिन विभागीय लापरवाही से नहीं मिल पाया पैसा,प्राथमिक,जूनियर स्कूलों पर 2.12 लाख बच्चे है पंजीकृत,1.51 लाख के अभिभावकों के खाते में 1200 रुपये भेजे गए,61 हजार बच्चों को यूनिफॉर्म का पैसा ही नहीं मिला।

लखनऊ- सपा प्रमुख अखिलेश यादव का झांसी दौरा रद्द,हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति न मिलने से दौरा रद्द,जिला प्रशासन द्वारा हेलीकॉप्टर उतारने की अनुमति नहीं,पूर्व MLA दीप चंद्र यादव से मुलाकात करने जा रहे थे अखिलेश,अब सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 26 को जाएंगे झांसी।

ग्रेटर नोएडा- 6 फीसदी विकसित प्लाटों की शिफ्टिंग पर बड़ी कार्रवाई,शिफ्ट किए गए कई गांवों के प्लॉट की सूची रद्द की गई,ACEO की अध्यक्षता में जांच कमेटी का गठन किया गया,अफसरों और कर्मचारियों की मिलीभगत सामने आई,सीईओ रितु माहेश्वरी ने रद्द कर जांच के दिए आदेश।

प्रयागराज- शाइन सिटी के CMD के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी,इंटरपोल ने राशिद नसीम के खिलाफ जारी किया नोटिस,CBI के अधिवक्ता ने HC में सुनवाई के दौरान दी जानकारी,दुबई में रह रहे भगोड़े राशिद नसीम का पासपोर्ट जब्त,अधिवक्ता को कोर्ट ने सुरक्षा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश,चीफ जस्टिस की डिवीजन बेंच में हुई मामले की सुनवाई।

ललितपुर- बजाज पॉवर प्लांट द्वारा NGT की धज्जियां उड़ाने का मामला,दूषित हो रहे वातावरण को लेकर DM ने दिए जांच के आदेश,डीएफओ को दिए कमेटी गठित कर जांच करने के आदेश,बजाज पावर प्लांट से निकल रही हजारों डंपर राख,प्लांट से निकली राख खुले में सड़कों पर फेंकी जा रही,बजाज पॉवर जनरेशन प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी का मामला।

बागपत- मासूम शौर्य का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने,रिपोर्ट में शौर्य की टूटी मिली गले की हड्डी,लगे की हड्डी टूटने से हुई मासूम की मौत,2 चिकत्सकों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम,वीडियोग्राफी में किया गया मासूम का पोस्टमार्टम,खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का था मासूम शौर्य।

मेरठ- कॉलेज जा रही छात्रा 4 दिन पहले किडनैप,पता चलने पर भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया केस,आरोपी को बचाने में जुटी पुलिस की हुई शिकायत,एसएसपी से शिकायत के बाद दर्ज किया मुकदमा,अभी तक किडनैप छात्रा की बरामदगी नहीं हुई है,सिविल लाइन थाने पर आरोपी को बचाने की आरोप।

मेरठ- 20 अक्टूबर को MBBS डाक्टर से हुआ था रेप,जोधपुर के डॉक्टर ने होटल में किया था दुष्कर्म,अश्लील वीडियो बनाई, वायरल करने की धमकी,2 महीने तक थाने,अफसरों के चक्कर काटी पीड़िता,आईजी के दखल के बाद नौचंदी में दर्ज हुआ केस,गाजियाबाद की डाक्टर से मेरठ में हुआ था दुष्कर्म।

शामली- विधायक के रिश्तेदारों का सरकारी जमीन पर कब्जा,प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराई जमीन,थाना भवन RLD विधायक अशरफ अली के रिश्तेदार है,सहारनपुर नेशनल हाईवे मार्ग के पास जमीन कब्जाई,करीब 10 बीघा सरकारी जमीन से कब्ज हटवाया गया,एक सप्ताह पहले जिला प्रशासन ने नोटिस दिया था,नोटिस के बावजूद नहीं हटाया गया था अवैध कब्जा,SDM ने बुलडोजर चलाकर कब्जा मुक्त कराई जमीन,विधायक के दोनों रिश्तेदारों पर FIR दर्ज की गई,थानाभवन के जलालाबाद कस्बे का मामला।

हापुड़- बाइक पर जा रहे दो भाइयों पर फायरिंग,3 बदमाशों ने बीच बाजार चलाई गोलियां,गोलियों की आवाज से बाजार में मची भगदड़,दोनों भाइयों ने दौड़कर बचाई बदमाशों से जान,बदमाश हवा में हथियार लहराते हुए मौके से फरार,पुरानी रंजिश के चलते फायरिंग होने की आशंका,पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के चंडी रोड की घटना।

रायबरेली- दुष्कर्म पीड़िता को मिलने वाली राशि में घोटाले का मामला,एडीएम न्यायिक राजेन्द्र शुक्ला डीएम को सौपेंगे जांच रिपोर्ट,बैंक में खोला गया एकाउंट नंबर और आधार कार्ड निकला फर्जी,धन राशि के लिए जनधन खाते के घोटालेबाजों ने चेंज करवाया,ससामान्य खाते में एकाउंट को परिवर्तित करवाकर किया गया खेल,डीपीओ जयपाल वर्मा व कर्मचारी राजेश श्रीवास्तव पर केस दर्ज,जांच के दौरान भी अपनी कुर्सी पर जमा हुआ है आरोपी डीपीओ।

दिल्ली- कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट,एयरपोर्ट पर विदेशी यात्रियों की रैंडम सैंपलिंग शुरू हुई,ओमिक्रोन के सब वैरिएंट BF-7, BF-12 के केस भारत में मिले,गुजरात और ओडिशा में कोरोना के मामले सामने आए,भारत में कोरोना के BF-7 वैरिएंट के चार केस है।