NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
NewsExpress पर सुबह 1.15 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- घना कोहरा होने से विजिबिलिटी हुई कम, घने कोहरे के चलते उड़ानें भी हुईं प्रभावित, लखनऊ से उड़ान भरने वाली फ्लाइटें लेट, देर से उड़ान भर रही हैं लखनऊ से फ्लाइटें, लखनऊ से मुंबई जाने वाली इंडिगो की लेट, फ्लाइट 6 ई-5222 डेढ़ घंटे देरी से उड़ान भर सकी, एयर इंडिया की एआई 626 फ्लाइट भी हुई लेट, मुंबई फ्लाइट 1 घंटे 40 मिनट की देरी से उड़ान भरी, इंडिगो की 6ई-5119 ढाई घंटे देरी से उड़ान भरी, मुम्बई से लखनऊ आने वाली फ्लाइटें भी लेट, गो एयर की फ्लाइट दो घंटे देरी से लखनऊ पहुंची, लखनऊ से दिल्ली जाने वाली फ्लाइटें भी लेट हुईं, इंडिगो फ्लाइट 41 मिनट, एयर इंडिया की 54 मिनट लेट रही.

➡लखनऊ- लखनऊ में विशेष टीकाकरण अभियान आज से शुरू, पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए टीकाकरण, प्रथम चरण में आज से 20 जनवरी तक टीकाकरण, मीजल्स रूबेला की वैक्सीन की डोज लगाई जाएगी, कई अन्य बीमारियों के छूटे हुए टीके की डोज लगेंगी, 3 चरणों में आयोजित इस अभियान में मिलेगी सुविधा, 2549 सत्रों में बच्चों के निःशुल्क टीकाकरण की सुविधा, विशेष टीकाकरण अभियान 3 चरणों में आयोजित होगा, पहला चरण 9 जनवरी से 23 जनवरी चलेगा, दूसरा चरण 13 से 24 फरवरी तक चलेगा अभियान, तीसरा 13 से 24 मार्च तक आयोजित किया जाएगा.

➡लखनऊ- दिल के मरीजों के लिए इस बार की ठण्ड जानलेवा, PGI,KGMU और लोहिया संस्थान के सभी बेड फुल, अस्पतालों में लगातार बढ़ रहे हैं दिल के मरीज, सभी अस्पतालों के ICU में सभी बेड हो चुके हैं फुल, PGI KGMU लोहिया में लगातार आ रहे हार्ट अटैक के मरीज, दोनों अस्पतालों में हार्ट अटैक के 25 मरीज आ रहे हैं रोज़ाना, तेज ठंड पढ़ने से बढ़ रहे हैं दिल के मरीजों में दिक्कत, पीजीआई में दिल के मरीजों के बेड हुए फुल, KGMU में 80 बेड का ICU भरा, लोहिया में भी 23 बेड का आईसीयू हो चुका है फुल.

➡लखनऊ- अब 1500 घरों में पोस्ट पेड मीटर लगाने की तैयारी, बिजली विभाग के पास खत्म हो गए हैं प्री पेड मीटर, सिस,ट्रांस गोमती में उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी, प्री पेड मीटर के लिए एक बार फिर इंतजार करना पड़ेगा, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के निदेशक ने दिए निर्देश, प्री पेड की जगह पोस्ट पेड मीटर लगाने के निर्देश दिए हैं, मीटर उपलब्ध होते ही प्री पेड मीटर लगाने को कहा है, ट्रांस गोमती और सिस गोमती के उपभोक्ताओं को परेशानी, करीब डेढ़ हजार उपभोक्ताओं को हो रही है परेशानी, प्री पेड मीटर न होने के कारण परेशानी उठानी पड़ रही.

➡लखनऊ- ठंड से बचाव के लिए जारी हुआ धनराशि, राजस्व विभाग ने 6 करोड़ की धनराशि जारी की, जिलों को राहत कार्य के लिए 6 करोड़ 30 लाख जारी, प्रमुख सचिव ने इस संबंध में शासनादेश किया जारी, ठंड के चलते मौसम विभाग ने जारी किया है अलर्ट, ठण्ड से निराश्रित,बेसहारा लोगों की करें मदद, ठंड से बचाने के लिए किए जाएं सभी जरूरी इंतज़ाम, सभी जिलों को जरूरत के आधार पर दिया गया पैसा, पत्र भेजकर कर सकते हैं और रकम की मांग.

➡लखनऊ- मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे के लिए कोल्ड डे का अलर्ट, प्रदेश में शीतलहर, घने कोहरा छाया रहेगा, यूपी में मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, लखनऊ में लगातार दूसरे दिन घना कोहरा छाया, लखनऊ में घना कोहरा होने से विजिबिलिटी कम, भीषण ठंड,कोहरे से यातायात हो रहा प्रभावित.

➡लखनऊ- चेन्नई में उत्तर प्रदेश सरकार का आज रोड-शो, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की अगुवाई में रोड-शो, यूपी में निवेश के लिए उद्योगपतियों से मिलेंगे, चेन्नर्ई गई टीम निवेश के लिए आमंत्रित करेगी, 24 से अधिक उद्योगपतियों से मिलेंगे सुरेश खन्ना, यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए आमंत्रित करेंगे, नितिन अग्रवाल,असीम अरुण, नरेंद्र कश्यप चेन्नई में मौजूद, करीब 150 उद्योगपतियों को आमंत्रित करेगी टीम.

➡लखनऊ- शहरी क्षेत्रों में गड्ढा मुक्ति अभियान में लापरवाही, लापरवाही पर 22 निकायों को जारी हुआ नोटिस, स्थानीय निकाय निदेशक ने कार्रवाई की कही बात, दोषियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी, सरकार ने सड़कों की स्थिति ठीक करने के दिए थे निर्देश.

➡लखनऊ- JP इंटरनेशनल सेंटर निर्माण में घोटाले का मामला, घोटाले के आरोपियों पर कार्रवाई अंतिम दौर में, स्वीकृत से अधिक बजट किया गया था खर्च, इसके आधार पर जिम्मेदारों पर की जाएगी कार्रवाई, इसी महीने मामले में हो जाएगी कार्रवाई-LDA अधिकारी.

➡लखनऊ- सचल दलों से पुराने पुलिस वाले हटेंगे, आए दिन आने वाली शिकायतों के आधार फैसला, सचल दल इकाइयों की कार्यप्रणाली को लेकर फैसला, सालों से लगे पुलिस कर्मियों को हटाने की तैयारी, राज्य कर मुख्यालय इनकी सूची करा रहा है तैयार.

➡चंदौली- चंदौली दौरे पर हैं केन्द्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय, 27 करोड़ की 127 परियोजना का शिलान्यास,लोकार्पण, PWD,सांसद निधि की योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण, अखिलेश के DGP कार्यालय पहुंचने पर बोले महेंद्र पांडेय, अखिलेश कानून के अनुसार आचरण करें-महेंद्र नाथ पांडेय, उनके जमाने में कानून का राज नहीं था–महेंद्र नाथ पांडेय, साइबर क्राइम के मुकदमों में निश्चित कार्रवाई करेगी पुलिस, दर्ज मुकदमों में पुलिस निश्चित तौर पर कार्रवाई करेगी-मंत्री, मल्लिकार्जुन खड़गे जनता के क्रेडिट को पचा नहीं पा रहे हैं, जनता उनके बयान को गम्भीरता से नहीं ले रही है-मंत्री, हम लोगों ने राम मंदिर के लिए संघर्ष किया-महेंद्र नाथ पांडेय, जनता का आशीर्वाद हमारे लिए क्रेडिट है-महेंद्र नाथ पांडेय, हम लोग क्रेडिट नहीं ले रहे हैं-महेंद्र नाथ पांडेय, जनता को शुभकामनाएं,बधाई दे रहे हैं-महेंद्र नाथ पांडेय, जो हमारा संकल्प था वह इस अवसर पर पूर्ण हो रहा है, आज भारत बन रहा है आत्मनिर्भर- महेंद्र नाथ पांडेय, सुरक्षा क्षेत्र में भी 70 फीसद सामान हो रहे निर्मित-मंत्री.

➡वाराणसी- सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी में मौजूद, वाराणसी सर्किट हाउस में ठहरे हैं सीएम योगी, विजिबिलिटी कम होने के कारण नहीं हुए रवाना, वाराणसी से लखनऊ के लिए भरना था उड़ान, विजिबिलिटी कम होने पर नहीं रवाना हुए सीएम, सीएम योगी ने सर्किट हाउस में किया रात्रि विश्राम, कोहरा छटने के बाद ही वाराणसी से रवाना होंगे सीएम, कोहरे की सफेद चादर से लिपटा वाराणसी शहर.

➡मुरादाबाद- राजकीय निर्माण निगम में सामने आया बड़ा घोटाला, अवैध रूप से अग्रिम भुगतान निकालने का आरोप, भुगतान निकाल अपने निजी खातों में जमा किए रूपए, राजकीय निर्माण निगम के 2 अधिकारियों पर आरोप, दोनों आरोपी अधिकारियों को निलंबित किया गया, अधिकारियों के खिलाफ छजलैट थाने में दर्ज़ हुआ केस, बड़े अधिकारियों की नाक के नीचे हुआ बड़ा घोटाला.

➡बुलंदशहर- सदर विधायक प्रदीप चौधरी ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने निकले विधायक, रैन बसेरा पहुंचे सदर विधायक प्रदीप चौधरी, अपनी पहचान छुपाकर रैन बसेरा पहुंचे विधायक, व्यवस्थाओं से संतुष्ट हुए विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक ने जरूरतमंदों को वितरित किये कंबल, हाथ में बैग लेकर कई रैन बसेरा पहुंचे विधायक, बुलंदशहर के सदर से बीजेपी विधायक हैं प्रदीप चौधरी.

➡बागपत- शौर्य हत्याकांड को लेकर ग्रामीण हुई आक्रोशित, ग्रामीणों ने गांव में निकाला कैंडल मार्च, हत्यारोपियों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग, सोहनवीर का छह वर्षीय इकलौता बेटा था शौर्य, ट्यूशन पढ़कर घर लौटते समय लापता हुआ था, चचेरे भाई समेत 3 लोगों ने की थी शौर्य की हत्या, खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का था मासूम शौर्य.

➡महराजगंज- एकतरफा प्यार में पागल सिरफिरे का कारनामा, सिरफिरे आशिक ने फिल्मी अंदाज में भरी मांग, घर के बाहर झाड़ू लगा रही लड़की की भरी मांग, लड़की के गर्दन पर चाकू रखकर भरा सिंदूर, लड़के से परेशान लड़की ने छोड़ दिया था स्कूल, एक ही विद्यालय में पढ़ते थे लड़का और लड़की, लड़का कक्षा 8 का छात्र,लड़की कक्षा 6 की छात्रा है, छात्रा के पिता की तहरीर पर छात्र पर मुकदमा दर्ज, सिंदूरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी,
सदर कोतवाली में छात्र पर दर्ज हुआ मुकदमा.

➡हापुड़- देशी शराब ठेके के सेल्समैन से टप्पेबाजी, ठेके के सेल्समैन से लाखों रुपए की टप्पेबाजी, रास्ता पूछने के बहाने टप्पेबाज रुपए लेकर फरार, दो युवक 2 लाख 15 हजार रुपए लेकर फरार, बाइक सवार टप्पेबाज रुपयों से भरा बैग लेकर फरार, नगर कोतवाली क्षेत्र के साधना मार्केट का मामला.

➡अमरोहा- कोर्ट में तारीख पर गई महिला के साथ दुष्कर्म, अधिवक्ता ने महिला के साथ जबरन किया दुष्कर्म, महिला को जोया कस्बा ले जाकर किसी घर में बंद किया, हस्ताक्षर करने के बहाने महिला को ले गया था कस्बा, पीड़िता की तहरीर पर अधिवक्ता देवेंद्र पर केस दर्ज, डिडौली थाना पुलिस ने अधिवक्ता पर की FIR दर्ज.

➡हापुड़- राखी व्यापारी से 9 लाख 42 हजार रुपए हड़पे, लाखों की राखियां, अन्य माल लेकर हड़पे रुपये, व्यापारी को रुपये मांगने पर मिली हत्या की धमकी, पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने 4 आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस, नगर कोतवाली के नबी करीम मोहल्ला का मामला.

➡बागपत- मामूली कहासुनी को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, दोनों पक्षों के बीच में जमकर चले लाठी डंडे, खूनी संघर्ष के दोनों पक्षों के कई लोग हुए घायल, ग्रामीणों ने सभी घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत 14 पर केस दर्ज, छपरौली थाना क्षेत्र के लुहारा गांव का मामला.

➡आगरा- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर नहर में गिरी, कार सवार सीओडी कर्मी की हादसे में मौत, कार में फंसे होने की वजह से सीओडी कर्मी की मौत, सिपाहियों ने कर्मचारी को निकालने का प्रयास किया, बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला, मलपुरा न्यू दक्षिणी बाईपास के सिरौली की घटना.

➡बागपत- महिला के साथ गाली-गलौज का विरोध करने पर हमला, घर में घुसकर बलकटी और फावड़े से हमला, कुछ युवकों ने घर में घुसकर परिवार पर किया हमला, हमले में घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती, घायलों ने हमलावरों के खिलाफ थाने में दी तहरीर, खेकड़ा क्षेत्र के निरोजपुर एम्मा गांव का मामला.

➡हापुड़- नाबालिग छात्रा का अपरहण कर किया दुष्कर्म, आरोपी ने घर में बंधक बनाकर किया दुष्कर्म, घर पहुंची पीड़िता ने परिजनों को बताया घटनाक्रम, मुख्य आरोपी समेत 5 आरोपियों पर केस दर्ज, पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार, हापुड़ देहात थाना क्षेत्र का मामला.

➡बांदा- ननिहाल में रह रही दो सगी बहनें अचानक गायब, माता पिता की मौत के बाद से ननिहाल में थीं, पिछले एक साल से नाना के पास रहती थीं बहनें, नाना ने थाने पहुंचकर पुलिस को दी सूचना, पुलिस दोनों नाबालिग लड़कियों की तलाश में जुटी, कमासिन थाना क्षेत्र एक गांव का मामला.

➡बांदा- तेज रफ्तार दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत, ट्रक ड्राइवर की मौत, दूसरे ट्रक का ड्राइवर घायल, हादसे में एक क्लीनर भी गंभीर रूप से घायल, घायलों को उपचार के लिए भेजा जिला अस्पताल, तिंदवारी थाना क्षेत्र के देउरा बस स्टैंड की घटना.

➡बाराबंकी- बाइक और कार की आमने-सामने टक्कर, अस्पताल ले जाते समय एक की मौत,दूसरा घायल, दूसरे घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती, घूघटेर क्षेत्र के ददेरा गांव के निवासी थे, कुर्सी थाना क्षेत्र के किसान पथ की घटना.

➡झांसी- सामान से भरा ट्रक ओवरब्रिज से नीचे गिरा, हादसे में ट्रक ड्राइवर समेत 3 लोग घायल, उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में ड्राइवर की मौत, बड़ागांव क्षेत्र के दिगारा ओवरब्रिज की घटना.

➡बांदा- बुजुर्ग किसान की ठंड लगने से मौत, खेत में फसल की रखवाली कर रहा था, अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, कमासिन क्षेत्र के अमेढी गांव की घटना.

➡देहरादून- पंतनगर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेगा, एयरपोर्ट बनाने की दिशा में बढ़े कदम, एयरपोर्ट के लिए केंद्र से मिली सैद्धांतिक सहमति, प्रदेश में हवाई सेवाओं का दायरा बढ़ता जा रहा, उत्तराखंड के दो एयरपोर्ट अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट होंगे, पंतनगर,जौलीग्रांट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनेंगे अंतर्राष्ट्रीय, एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज हुई, केंद्र ने एयर स्ट्रिप बनाने को सैद्धांतिक सहमति दी, पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तार के लिए दी सहमति, तीन किमी के क्षेत्र पर एयर स्ट्रिप बनाने की सहमति.

➡देहरादून- तेज रफ्तार,शराब पीकर गाड़ी चलाने नहीं हो रहा बंद, पुलिस प्रशासन की लाख कोशिश के बाद अमल नहीं, इसी वजह से लगातार सड़क हादसों में बढ़ोत्तरी जारी, रिस्पना पुल बी मार्ट के सामने कार डिवाइडर से टकराई, हादसे में ड्राइवर सुरक्षित,शराब के नशे में धुत था ड्राइवर, राहगीरों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया वायरल, देहरादून के रिस्पना पुल बी मार्ट के सामने हुआ हादसा.

➡देहरादून- उत्तराखंड में सूखे के हालात पर सरकार ने मांगी रिपोर्ट, बारिश,बर्फबारी की कमी के चलते चिंताजनक हालात, राज्य में खेती-बागवानी के लिए चिंताजनक हालात हुए पैदा, सूखे की आशंका के मद्देनजर मांगी गई है रिपोर्ट, मंत्री गणेश जोशी ने अधिकारियों से मांगी है रिपोर्ट, फसलों की स्थिति की जिलावार रिपोर्ट ली जा रही है-मंत्री, रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई करेंगे-गणेश जोशी.

➡कोटद्वार- उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय संरक्षक की मांग, उत्तराखंड में भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग, सरकार को बर्खास्त कर फिर से चुनाव कराने की मांग की, डॉ कपरवाण ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, यह सरकार घपलें और घोटालों में डूबी है-डॉ शक्ति शैल कपरवाण, युवा बेरोजगारों का हक छीना जा रहा ह-डॉ कपरवाण, इस सरकार से आमजन का विश्वास उठ गया है-कपरवाण, सरकार को तत्काल बर्खास्त कर फिर से चुनाव कराए जाए.

➡कोटद्वार- अंकिता भंडारी हत्याकांड का मामला, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने उठाए सवाल, उसके पुरुष मित्र पुष्पदल को लेकर सवाल उठाए, बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने आरोप लगाया, हत्याकांड से पहले उसका मित्र मिलने आया था, मित्र पुष्पदीप उससे मिलने उसी रिजॉर्ट में आया था, मित्र पुष्पदीप कुछ दिन रुक के भी गया था-अधिवक्ता, पुलिस को इसकी भी जांच करनी चाहिए- अधिवक्ता, उन दोनों के बीच क्या कुछ चल रहा था पता चलेगा.

➡कोटद्वार- बिजनौर-बसी कीरतपुर के बीच बन रहा अंडर पास, काफी समय से अंडर पास बनाए जाने का काम चल रहा, रेलवे का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है, कल दोपहर अंडर पास पर गार्डर रखने का काम हुआ, दोपहर 12.45 बजे से शाम 7.45 बजे तक हुआ काम, गजरौला,नजीबाबाद रेलवे लाइन पर 6 घंटे बंद रहा, सिद्धबली जनशताब्दी एक्सप्रेस दो घंटे देरी से चली.

➡देहरादून- 11 साल बाद दिसंबर में सूखे के हालात, उत्तराखंड में 99 फीसदी कम हुई वर्षा, उत्तराखंड के 9 जनपदों में नहीं पड़ी एक भी बूंद, मैदानी इलाकों में सरसों और गेहूं की खेती होती थी, बारिश न होने से इस बार सूखा नजर आ रहा है.