दोपहर 1.15 बजे की बड़ी खबरें – सिर्फ NEWSEXPRESS पर

➡लखनऊ- लखनऊ में जल जन जागरूकता अभियान आज से, जल शक्ति विभाग का जल जन जागरूकता अभियान, हर घर जल का अभियान आज से 31 दिसम्बर तक चलेगा, ग्रामीण इलाकों में 98 हजार नल कनेक्शन देने का लक्ष्य, हर घर शुद्ध पेय जल पहुंचाने के साथ जागरूकता फैलाना है.

➡लखनऊ- पूर्व पीएम अटल जी की जयंती की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम, अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेले का उद्घाटन, ब्रजेश पाठक, कौशल किशोर, संयुक्ता भाटिया रहेंगी मौजूद, सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा आयोजन, विकास नगर स्थित मिनी स्टेडियम में स्वास्थ्य मेला.

➡प्रयागराज- हिस्ट्रीशीटर ने गोली मारकर की आत्महत्या, हिस्ट्रीशीटर ब्रह्मदेव द्विवेदी ने खुद को मारी गोली, घर में कमरे के अंदर गोली मारकर दी जान, हिस्ट्रीशीटर के आत्महत्या की वजह साफ नहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, पारिवारिक कलह के चलते आत्महत्या की आशंका, हिस्ट्रीशीटर पर दर्जनभर से अधिक मुकदमें हैं दर्ज, पुलिस हिस्ट्रीशीटर के आत्महत्या मामले की जांच में जुटी, खीरी थाना क्षेत्र के कैथवल का रहने वाला था.

➡मेरठ- नौकरी दिलाने वाले फर्जी कॉलसेंटर का मामला, देश के कई राज्यों के बेरोजगारों से हुई है ठगी, 85 हजार हर महीने कॉलसेंटर पर होता था खर्च, बेरोजगारों से अब तक करोड़ों रूपये लूटे गये हैं, नामी कंपनियों से खरीदते थे बेरोजगारों का डेटा, हर महीने 14 लाख तक कमाता था ठगों का गैंग, STF ने 3 पकड़े, सरगना अनुज पुनिया फरार, आरोपियों के खाते में STF को मिले 20 लाख, शास्त्रीनगर में UPSTF ने कल मारा था छापा.

➡सहारनपुर- जिले में कड़ाके की ठंड में अधिकारी लापरवाह, नगर निगम के अधिकारियों की बड़ी लापरवाही, रैन बसेरों में सुविधाओं के नाम पर टोटा, बेसहारा लोगों को रैन बसेरों में नहीं मिलती जगह, खुले आसमान के नीचे सोने के लिए मजबूर, रैन बसेरे में रहने के लिए मांगा जा रहा शुल्क, बेसहारा लोगों से 20 रुपए सुविधा शुल्क मांग रहे.

➡मथुरा- विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर का वीडियो वायरल, मंदिर में सुरक्षा गार्डों की गुंडई का वीडियो वायरल, मंदिर में गार्डों ने की श्रद्धालुओं से जमकर मारपीट, बिहारी मंदिर दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को पीटा, मामूली कहासुनी को लेकर श्रद्धालुओं को जमकर पीटा, मारपीट की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई, वृन्दावन कोतवाली के बांके बिहारी मंदिर का मामला.

➡बदायूं- खाद की उपलब्धता को लेकर डीएम ने दिए निर्देश, सभी एसडीएम को औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए, निरीक्षण में सदर तहसील में दो समिति बंद मिलीं, सहसवान में एक, दातागंज में 5 समिति बंद मिलीं, बिल्सी में एक सहकारी समिति बंद पाई गई, बंद साधन सहकारी समिति पर कार्रवाई के निर्देश, निजी दुकानदारों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए.

➡मिर्जापुर- मंडलीय चिकित्सालय का ऑक्सीजन प्लांट बंद, 3 महीने से खराब पड़ा है ऑक्सीजन प्लांट, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की लापरवाही, ऑक्सीजन प्लांट होने पर भी बाहर से खरीदारी, बाहर से ऑक्सीजन की हो रही खरीदारी, अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान किया गया साफ, ऑक्सीजन प्लांट को साफ करते दिखे कर्मचारी, मिर्जापुर मंडलीय चिकित्सालय का मामला.

➡मिर्जापुर- तीन पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज के आदेश, ADJ ने मुकदमा दर्ज करने का दिया आदेश, फर्जी तरीके से NDPS एक्ट में की थी कार्रवाई, फर्जी तरीके से केस दर्ज कर जेल भेजा था, अभियुक्त सुलेमान को कोर्ट ने किया दोषमुक्त, नागरिकों के मूल अधिकारों का हो रहा हनन-कोर्ट, नागरिकों के मूल अधिकारों का हनन कर रही पुलिस-कोर्ट, अवगत कराने के बावजूद बार-बार हो रही पुनरावृत्ति-कोर्ट.

➡हापुड़- जिले में ऊर्जा निगम के अधिकारियों का फर्जीवाड़ा, अधिकारियों को फर्जीवाड़ा करना पड़ा भारी, कनेक्शन देने के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया, मामले में एसडीओ और जेई निलंबित किए गए, पहली बार कनेक्शन देने पर बताया 2 लाख का खर्च, एक कॉम्प्लेक्स को सामान्य रसीदों पर दिया कनेक्शन, एसडीओ,जेई ने सामान्य रसीदों पर दिया कनेक्शन, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने की कार्रवाई.

➡श्रावस्ती- क्रिसमस-डे और नववर्ष को लेकर आबकारी विभाग अलर्ट, अवैध और कच्ची शराब की रोकथाम के लिए टीमें गठित, गठित टीम में एसडीएम, सीओ,आबकारी निरीक्षक शामिल, 5 जनवरी तक टीमें चलाएंगी विशेष प्रवर्तन अभियान, सार्वजनिक स्थल,प्रतिष्ठान पर लेना होगा लाइसेंस, बिना लाइसेंस पार्टी आयोजन पर होगी कड़ी कार्रवाई.

➡संभल- संभल की विधवा महिला को मिला न्याय, सीएम योगी से शिकायत पर मिला न्याय, महिला की मजीन पर दबंगों ने किया था कब्जा, पीड़िता की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया, 20 मीटर जमीन पर दबंगों ने किया था कब्जा, शिकायत के बाद अधिकारियों ने की कार्रवाई, पीड़िता की शिकायत पर नहीं हुई थी कार्रवाई, तत्कालीन दोनों दारोगाओं को किया गया निलंबित, गुन्नौर तहसील क्षेत्र के एहरोला नवाजी का मामला.

➡मुजफ्फरनगर- मुजफ्फरनगर का जवान सिक्कम हादसे में शहीद, 28 वर्षीय जवान लोकेश की मौत पर कोहराम, 2013 में सेना में भर्ती हुआ था जवान लोकेश, 2 वर्ष पूर्व हुई थी जवान लोकेश कुमार की शादी, भोपा के यूसुफपुर गांव निवासी है जवान, जवान का पार्थिव शरीर आज पहुंचेगा पैतृक गांव.

➡गोंडा- ठंड से बुजुर्ग-बीमारों की दिक्कतों में इजाफा, स्वास्थ्य संबंधित रोगियों की बढ़ने लगी संख्या, 7 दिन में स्वास्थ्य के 5 रोगियों की हुई मौत, मरीजों से भरी जिला अस्पताल की ओपीडी, जांच में कोविड के 3 नए एक्टिव केस मिले, 10 फीसदी मरीजों की कोविड जांच अनिवार्य.

➡कन्नौज- जल जीवन मिशन योजना में करोड़ों रुपए फंसे, योजना में छोटे ठेकेदारों के करोड़ों रुपए फंसे, मुख्य ठेकेदार कम्पनी का ऑफिस पेटी कॉन्ट्रेक्टर ने घेरा, हंगामा देख मौके से फरार हुये सुखीला कम्पनी के कर्मचारी, हंगामे की सूचना पर पुलिस ने पेटी कॉन्ट्रैक्टर को समझाया, सदर कोतवाली क्षेत्र के गैस एजेंसी रोड का मामला.

➡मथुरा- मथुरा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ के दौरान 3 शातिर बदमाश गिरफ्तार, गाड़ियों में लिफ्ट देने के बहाने करते थे लूटपाट, मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों के पैर में लगी गोली, घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, कब्जे से 2 तमंचे, 4 कारतूस, एक कार किया बरामद, लूटे गए एटीएम कार्ड और 9 हजार रुपए बरामद किए.

➡हापुड़- खाद विभाग एवं औषधि प्रशासन विभाग का छापा, टीम ने पिज्जा हट समेत बेकरी पर मारा छापा, खाद विभाग की टीम ने पिज़्ज़ा हट से नमूने लिए, मिष्ठान,अन्य नामचीन दुकानों पर अधिकारी मेहरबान, नामचीन दुकानों पर धड़ल्ले से बिक रहा मिलावटी सामान, छापेमारी के दौरान खानापूर्ति कर लौट जाते हैं अधिकारी.

➡महोबा- 30 लाख की लागत से निर्मित सड़क में भ्रष्टाचार, निर्माण के साथ ही उखड़ रही है नवनिर्मित सड़क, घटिया सामग्री,मानक विहीन निर्माण का लगाया आरोप, ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को दी लिखित शिकायत, राज्य वित्त योजना के अंतर्गत हो रहा सड़क निर्माण, जैतपुर विकासखण्ड के मवईया ग्राम पंचायत में हो रहा निर्माण.

➡गोंडा- बलरामपुर मिल ग्रुप में हावी सिंडिकेट, 325 का गन्ना किसानों से 200 में खरीद रहे, किसानों की गाढ़ी मेहनत की कमाई दलाल खा रहे, मिल प्रबंधन दलालों से मिलकर करता खेल, किसानों को गन्ने का टोकन देने में होता खेल, मिल कांटे के ठीक बगल दलालों की लगती मंडी, शिकायत के बाद भी आंख मूंदे बैठे जिम्मेदार, बलरामपुर ग्रुप की मैजापुर चीनी मिल का मामला.

➡गाजियाबाद- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी, सभी प्रतिष्ठानों में कोविड डेस्क की जाए स्थापित, रोकथाम के लिए मास्क,सेनिटाइजर का करें इस्तेमाल, कोरोना को लेकर निजी अस्पताल और लैब को निर्देश, कई सरकारी कार्यालयों में शुरू की गई कोविड हेल्प डेस्क.

➡बागपत- युवक ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, नशीला पदार्थ पिलाकर किया महिला से दुष्कर्म, आरोपी ने महिला की बनाई अश्लील वीडियो, आरोपी ने वीडियो वायरल करने की धमकी दी, पीड़ित की तहरीर पर हुआ मुकदमा दर्ज, बिनौली थाना क्षेत्र के गांव का मामला.

➡चंदौली- चंदौली में किसानों को पराली से मिलेगी निजात, पराली निस्तारण की समस्या से मिली निजात, पराली बनी संजिवनी और आय का साधन, किसानों से क्रय की जा रहा है पराली, सुखबीए एग्रो के द्वारा क्रय होगी पराली, चंदौली के नरवन इलाके में किसानों को फायदा.

➡झांसी- राजस्व टीम पर हमला करने का मामला, पुलिस ने हमला करने वाले को किया अरेस्ट, हत्या की धमकी देने वाला दबंग युवक फरार, पुलिस ने 22 लोगों के खिलाफ लिखा मुकदमा, पैमाइश करने गई राजस्व टीम पर हुआ था हमला, पूंछ थाना क्षेत्र के फतेहपुर स्टेट गांव का मामला.

➡कानपुर- दुकानदार को कार में उठा ले गए 4 लोग, परिजनों से छोड़ने के एवज में की पैसों की मांग, पीड़ित परिजनों ने पुलिस से शिकायत की, जानकारी पर दुकानदार को छोड़कर भागे आरोपी, पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की, गोविंद नगर थाना क्षेत्र का मामला.

➡मिर्जापुर- चोरी की घटनाओं में एफआईआर दर्ज करने में देरी, लगातार एक दर्जन चोरी की घटना के बाद कार्रवाई नहीं, गैस एजेंसी गोदाम में चोरी पर नहीं दर्ज हुआ था केस, दर्जनों चोरियों के मामले में नहीं हो पाया खुलासा, पंडरी क्षेत्र में हर रोज बढ़ते जा रहे चोरी के मामले.

➡संभल- अवेध रूप से संचालित न्यू गैलेक्सी अस्पताल सील, नोडल अधिकारी की जांच में नहीं मिले अभिलेख, जांच में संचालक नहीं दिखा पाये कोई अभिलेख, नोडल अधिकारी ने तत्काल फर्जी अस्पताल सील किया,
असमोली थाना क्षेत्र के शहबाजपुरा कलां का मामला.

➡मेरठ- कोरोना संक्रमित बच्चे को गंभीर निमोनिया, 5 साल के बच्चे को वेंटिलेटर पर रखा गया, जीनोम सिक्वेंसिंग को दिल्ली भेजा है सैंपल, बिजनौर निवासी बच्चा 22 दिसंबर को भर्ती, मेरठ के निजी अस्पताल में चल रहा है इलाज.

➡एटा- कार सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, कार सवार युवक की मौत, 4 लोग हुए घायल, हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे थे, घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया, मलावन क्षेत्र के आसपुर चौराहे की घटना.

➡कानपुर- सचिव ने किसान पर गाली गलौच करने का आरोप, खाद लादने के मामले में गाली गलौच पर केस दर्ज, सचिव पर खाद ब्लैक करने का लगाया था आरोप, कानपुर के पतारा साधन सहकारी समिति का मामला.

➡जौनपुर- हत्यारोपी ने जिला जेल में किया आत्म समर्पण, पुलिस ने असलहा और खोका किया बरामद, अधिवक्ता योगेश यादव की हुई थी हत्या, बदलापुर इलाके के जंगल से असलहा बरामद.

➡मेरठ- सुभारती विवि के बीटेक छात्र की संदिग्ध मौत, विवि के हॉस्टल में पड़ा मिला छात्र का शव, गुरूवार को परीक्षा के बाद परिजनों से बात की, बिहार के चंपारण का RN पांडे था बीटेक छात्र.

➡मेरठ- अभ्यास के लिए आया क्रिकेटर लापता, परिजनों ने जताई अपहरण की आशंका, पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज किया, बहादरपुर का निवासी है क्रिकेटर विनुज, सदर बाजार के गांधीबाग से हुआ गायब.

➡ललितपुर- 8वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, बार थाना क्षेत्र परौन गांव मामला.

➡हरिद्वार- भीषण ठंड में भी आलाव की व्यवस्था नहीं, चौक चौराहा,बस स्टैंड पर नहीं जल रहे अलाव, रेलवे स्टेशन समेत कई स्थानों पर नहीं जल रहे अलाव, श्रद्धालुओं और गरीब लोगों के लिए नहीं है व्यवस्था, हरिद्वार पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की, हर की पौड़ी के क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था कराई.

➡काशीपुर- कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर अलर्ट, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अलर्ट जारी किया, कोरोना से निपटने के लिए जिले में तैयारी पूरी, जिले में कोरोना के नियमों का पालन कराएंगे, सभी से मास्क लगाने की आपील की गई.

➡कोटद्वार- IFS अधिकारी ने गुरु रविदास अखाड़े की ली थी शरण, गिरफ्तारी बचने के लिए अखाड़े में ली थी शरण, भ्रष्टाचार का आरोपी है IFS अधिकारी किशन चंद, घोटाला सामने आने के बाद अखाड़े ने महामंत्री बनाया.

➡बाजपुर- एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट का छापा, विभिन्न होटलों,स्पा सेंटर पर छापेमारी की, एक होटल में दो संदिग्ध युक्तियां मिलीं, पुलिस ने होटल स्वामी का चालान किया, बाजपुर पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ा.