दोपहर 1.30 बजे की बड़ी ख़बरें

➡लखनऊ- नए साल में राजनीतिक दलों की रैली होगी महंगी,स्मारक समिति की आय बढ़ाने को लेकर फैसला,रमाबाई रैली स्थल, स्मृति उपवन का बढ़ाया किराया,रमाबाई रैली स्थल का किराया 1.68 लाख से बढ़ाकर 4.48 लाख,रमाबाई रैली स्थल का किराया 4.48 लाख प्रतिदिन,स्मृति उपवन का किराया 1.35 लाख से बढ़ाकर 3.84 लाख,1 अप्रैल 2023 से लागू होगा बढ़ा हुआ किराया।

➡लखनऊ- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज,मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि,महान किसान नेता,शुचिता व सादगी की प्रतिमूर्ति- CM,सभी को किसान दिवस की शुभकामनाएं – सीएम।

➡लखनऊ- विदेश से आया 7.12 लाख करोड़ के निवेश का प्रस्ताव,16 देशों के दौरे से लौटी टीमों ने सीएम को दी जानकारी,फरवरी में होने वाले इन्वेस्टर समिट में होगा निवेश,10 लाख करोड़ के लक्ष्य का 70 फीसदी लक्ष्य पूरा।

➡इटावा- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज,सैफई में चौधरी चरण सिंह की जयंती पर कार्यक्रम,चौधरी चरण सिंह की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा,अखिलेश यादव,शिवपाल यादव, डिंपल रहेंगी मौजूद,चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देंगे अखिलेश यादव।

➡हापुड़- 30 हजार की रिश्वत लेते दारोगा गिरफ्तार,एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ दारोगा को पकड़ा,फरीदाबाद की एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार,दारोगा ड्यूटी छोड़कर पहुंचा हरियाणा राज्य,अधिकारियों को सूचना दिये बिना पहुंचा हरियाणा,युवती को अगवा करने के मामले में पहुंचा दारोगा,आरोपी पक्ष को एनकाउंटर की धमकी दे रहा था दारोगा,हापुड़ एसपी ने भ्रष्ट दारोगा को किया सस्पेंड,बाबूगढ़ में तैनात था भ्रष्ट दारोगा सुरेंद्र सिंह।

➡हापुड़- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का हापुड़ दौरा आज,पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जंयती आज,पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जन्मस्थली जाएंगे,श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,नूरपुर में चौधरी चरण सिंह की मनाई जाएगी जयंती,हवन पूजन के बाद पूर्व पीएम को करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित,करीब 10 बजे नूरपुर पहुंचेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी।

➡हापुड़- उत्तराखंड राज्यपाल गुरमीत सिंह का हापुड़ दौरा आज,पूर्व सैनिक सम्मान समारोह कार्यक्रम में होंगे शामिल,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किए पुख्ता इंतजाम,राज्यपाल जिले के शहीद परिवारों को करेंगे सम्मानित,नगर कोतवाली के श्रीराम वाटिका में होगा कार्यक्रम।

➡गोंडा- गोंडा में गांव-गांव बह रही घोटाले की बयार,ग्राम विकास के कार्यों में हर जगह गड़बड़झाला,प्रधान रहते हजम कर गए शौचालय का पैसा,दोबारा चुनाव में गांव के नहीं बने प्रधान,शिकायत पर चोरी छुपे अब करा रहे काम,काम कराने को नहीं ली अधिकारियों की अनुमति,शिकायत पर पूरे मामले की शुरू हुई जांच,विकासखंड मनकापुर के कैमी गांव का मामला।

➡कुशीनगर- बाल विकास परियोजना में रिश्वत का मामला,सुपरवाइजर का पैसा लेते वीडियो वायरल हुआ,100-100 रुपए का नोट लेते दिख रही सुपरवाइजर,वीडियो वायरल होने के बाद सुपरवाइजर ने दी सफाई,महिलाओं को उधार दिये थे रुपए- सुपरवाइजर,सुकरौली ब्लाक में तैनात है सुपरवाइजर अल्का सक्सेना।

➡बागपत- मासूम शौर्य के परिजनों से मिले राकेश टिकैत,टिकैत ने परिजनों से मिलकर दी सांत्वना,परिजनों को हरसंभव मदद का किया भरोसा,इस तरह कोई भी रिश्तों पर नहीं करेगा विशवास-टिकैत,घटना की निदा कर सख्त सजा की मांग की,खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर गांव का था मासूम शौर्य।

➡मेरठ- चौथा गनर मांगना सपा विधायक को पड़ा मंहगा,SSP ने जांच में MLA का एक गनर हटाया,सपा MLA रफीक अंसारी की सुरक्षा में 3 गनर थे,दो गनर नियमानुसार, एक थाने की जुगाड़ से लिया,थाने से मिला सुरक्षाकर्मी SSP ने किया है वापिस,सपा विधायक रफीक ने मांगा था ‘एक और गनर’,मेरठ शहर से सपा विधायक हैं रफीक अंसारी।

➡बुलंदशहर- कोरोना को लेकर CMO डॉ. विनय सिंह का बयान,कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर तैयारी पूरी है- CMO,15 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट है-सीएमओ,14 प्राइवेट प्लांट,पर्याप्त बेड्स की व्यवस्था है- CMO,चार L-1 और एक L-2 श्रेणी वार्ड तैयार-CMO,कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की अपील की।

➡महोबा- भारत समाचार की खबर का असर,बस में आग लगने का मामला,शासन में सर्विस मैनेजर को किया सस्पेंड,महोबा डिपो की बस हुई थी जलकर खाक,हादसे में 15 यात्रियों की बचाई गई थी जान,चालक परिचालक की सूझबूझ से बची थी जान,कुलपहाड़ के सुगिरा के पास हुआ था हादसा।

➡बागपत- शौर्य की हत्या से ज़िले में शोक की लहर,हत्या आरोपियों को फांसी देनी की उठी मांग,सड़कों पर उतरे सैकड़ों बच्चे और महिलाएं,जगह-जगह लोगों ने निकाला कैंडल मार्च,आत्मा की शांति के लिए निकाला कैंडल मार्च,चाचा,चचरे भाई ने दोस्त के साथ मिलकर की थी हत्या,खेकड़ा क्षेत्र के फखरपुर का था 7 साल का शौर्य।

➡बागपत- अपरहण के बाद मासूम शौर्य का मामला,हत्याकांड के आरोपियों पर लगेंगी रासुका,तीनों आरोपियों के खिलाफ की जाएंगी कार्रवाई,पुलिस मज़बूती से केस की करेगी पैरवी,मासूम के हत्यारों को पुलिस दिलाएगी कड़ी सजा,परिजनों,ग्रामीणों ने की थी काईवाई की मांग,खेकड़ा के फखरपुर गांव का था मासूम शौर्य।

➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी आज समीक्षा बैठक करेंगे,11 बजे सहकारिकता विभाग की समीक्षा बैठक,देहरादून सचिवालय में समीक्षा बैठक करेंगे धामी,उत्तराखण्ड स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम,स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम में जाएंगे धामी,1 बजे उत्तराखण्ड स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम,सीएम कार्यालय में 1 बजे होगा कार्यक्रम।

➡देहरादून- शानदार और उत्कृष्ट कार्यों के लिए मिलेगा अवॉर्ड,कई अधिकारियों को अवॉर्ड के लिए चुना गया है,ACS राधा रतूड़ी,प्रमुख सचिव RK सुधांशु का नाम,सचिव शैलेश बगौली,विनोद सुमन,चंद्रेश यादव,स्वाति भदौरिया,DM सोनिका समेत कई नाम,IAS-IPS-PCS और विभागीय अधिकारियों के नाम,मुख्यमंत्री उत्कृष्टता,सुशासन अवॉर्ड 2021-22 के लिए चुना गया।

➡देहरादून- देहरादून में पीसीएस अधिकारियों का प्रमोशन,18 पीसीएस अधिकारियों की पदोन्नति हुई,उत्तराखंड शासन ने अधिकारियों की पदोन्नति की,एसडीएम विनोद कुमार को शासन ने पदोन्नति दी,नैनीताल के एसडीएम रह हैं चुके विनोद कुमार,वर्तमान में विकास नगर के SDM हैं विनोद कुमार।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में आज सुबह घना कोहरा छाया,घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई,दिल्ली में सुबह विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज हुई,दिल्ली के पालम में विजिबिलिटी 200 मीटर,सफदरजंग में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज हुई,लो विजिबिलिटी की वजह से रेल यातायात पर असर,दिल्ली आने वाली 21 ट्रेने देरी से चल रही हैं,दिल्ली आने वाली घंटों देरी से चल रही हैं,दिल्ली में सुबह तापमान में गिरावट दर्ज की गई,दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 8.8 ℃ दर्ज हुआ,दिल्ली के सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.8℃ ,दिल्ली के पालम में 9.2 ℃ दर्ज हुआ।

➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया बैठक करेंगे,राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे,कोविड की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे,दोपहर 3 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे बैठक,कल हुई पीएम मोदी की बैठक पर चर्चा करेंगे,पीएम मोदी की अध्यक्षता में कल हुई थी बैठक,कोरोना तैयारियों और सम्भावित निर्देशों पर चर्चा।

➡दिल्ली- दिल्ली NCR में आज सुबह घना कोहरा छाया,घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हुई,दिल्ली में सुबह विजिबिलिटी 200 मीटर दर्ज हुई,दिल्ली के पालम में विजिबिलिटी 200 मीटर,सफदरजंग में विजिबिलिटी 500 मीटर दर्ज हुई।

➡दिल्ली- आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी का बयान,पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह को लेकर बोले,आज भी हम सभी के दिलों में जिंदा हैं-जयंत,देश में बीज और खाद की कमी है-जयंत चौधरी,देश में खाद की भारी किल्लत है-जयंत चौधरी।

➡दिल्ली- पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की जयंती आज,आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने दी श्रद्धांजलि,किसान घाट पर जंयत चौधरी ने दी श्रद्धांजलि,चंद्रशेखर आजद ने भी श्रद्धांजलि आर्पित की।

➡दिल्ली- स्वास्थ्य मंत्री डॉ.मनसुख मांडविया बैठक करेंगे,आज 3 बजे राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक,राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे,कोविड की स्थिति और तैयारियों पर बैठक करेंगे।