NewsExpress पर सुबह 11.15 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- यूपी जीआईएस 2023 का आज होगा उद्घाटन,3 दिवसीय GIS का प्रधानमंत्री मोदी करेंगे उद्घाटन,सुबह 10.10 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे प्रधानमंत्री मोदी,10.15 बजे एयरपोर्ट से रवाना होंगे पीएम मोदी,10.30 बजे UP GIS 2023 कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे,10.30 से उद्घाटन, ग्लोबल ट्रेड शो का विजिट,10.47 से 10.50 तक प्रदर्शनी अवलोकन करेंगे,प्रमुख उद्योगपतियों, विशिष्ट अतिथियों से मिलेंगे PM,10.55 बजे मंत्री नंद गोपाल नंदी का स्वागत भाषण,पीएम मोदी UP GIS 2023 फ़िल्म का करेंगे अवलोकन,11.07 बजे उद्योग समूहों के प्रमुखों का सम्बोधन,11.22 बजे मुख्यमंत्रीय योगी आदित्यनाथ का संबोधन,11.32 बजे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे संबोधित,11.40 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे संबोधित,12.20 बजे कार्यक्रम स्थल से रवाना होंगे पीएम.

➡लखनऊ- 3 दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट आज से शुरू,तीन दिन, 34 सत्र, यूपी के विकास पर होगा मंथन,पीएम मोदी करेंगे तीन दिवसीय समिट का शुभारंभ,राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रविवार को करेंगी समापन,पहले दिन 10, दूसरे दिन 13 सत्र आयोजित होंगे,आखिरी दिन 12 फरवरी को 11 सत्र आयोजित होंगे,केंद्रीय मंत्री बदलते यूपी के विकास पर रखेंगे अपनी बात ,पहला दिन 10 फरवरी को जीआईएस का उद्घाटन सत्र,पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे संबोधित,सीएम योगी, मंत्री नंद गोपाल नंदी करेंगे संबोधित,उद्योगपति मुकेश अंबानी,के.चंद्रशेखरन करेंगे संबोधित,कुमार मंगलम बिरला,आनंद महिंद्रा भी करेंगे संबोधित.

➡लखनऊ- लखनऊ में आज से इंवेस्टर समिट का आयोजन,सुबह 10.30 बजे पीएम समिट का उद्घाटन करेंगे,देश के नामी उद्योगपतियों का संबोधन भी होगा,रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी का होगा संबोधन,कुमार मंगलम बिरला भी समिट को संबोधित करेंगे,टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखर का होगा संबोधन,उद्योगपतियों के बाद मुख्यमंत्री योगी करेंगे संबोधित,रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उद्घाटन सत्र को करेंगे संबोधित.

➡लखनऊ- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां हुई पूरी,राजधानी लखनऊ को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया,वृंदावन कॉलोनी की डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में आयोजन,25 हजार वर्ग मीटर में 5 बड़े पंडाल,टेंट सिटी बनाई गई,टेंट सिटी में 16 देशों से आने वाले विदेशी मेहमान ठहरेंगे,समिट में 304 कंपनियां 25 लाख करोड़ का निवेश करेंगी,पीएम मोदी लखनऊ पहुंचकर समिट का उद्घाटन करेंगे.

➡लखनऊ- गृह मंत्री अमित शाह का लखनऊ दौरा आज,ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शिरकत करेंगे गृह मंत्री,आज राजधानी लखनऊ पहुचेंगे गृहमंत्री अमित शाह ,लगभग 3.30 बजे गृहमंत्री लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे,3.45 बजे कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह,कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे गृहमंत्री.

➡लखनऊ- मेंटेनेंस कर्मी को आवारा कुत्तों ने काटा,अपार्टमेंट में प्लंबर का काम करता है युवक,कुत्ते के काटने का वीडियो CCTV में कैद,युवक को दौड़ाकर पैर में कुत्तों ने काटा,पूर्व में भी कई लोगों पर कर चुके हैं हमला,कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई,गुडंबा थाना क्षेत्र के सृष्टि अपार्टमेंट का मामला.

➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम,सुबह 8.55 बजे- 5 कालिदास मार्ग से प्रस्थान करेंगे,9.10 बजे- हेलीपैड, कल्ली पश्चिम,लखनऊ पहुंचेंगे,9.10 से 9.30 तक- प्रधानमंत्री का स्वागत,अभिनन्दन.

➡वाराणसी- सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को वाराणसी दौरा,अखिलेश ने संकट मोचन मंदिर में दर्शन किये ,बीजेपी पर अखिलेश यादव ने बोला जमकर हमला,देश के सामने महंगाई,बेरोजगारी की चुनौती-अखिलेश,देश के बाजार को भी चीन को दे दिया गया-अखिलेश,’हनुमान जी से क्या मांगा वह हनुमाना जी जानते हैं’.

➡मुजफ्फरनगर- बीकेयू की किसान-मजदूर महापंचायत आज,किसानों के विभिन्न मुद्दों पर है महापंचायत,MSP, गन्ना रेट, बिजली मीटर सहित कई मुद्दे,SKM के कई लोग भी पंचायत में होंगे शामिल,नरेश टिकैत व राकेश टिकैत भी होंगे शामिल,GIC ग्राउंड में बीकेयू के आह्वान पर महापंचायत,14 दिन से झोपड़ियां डालकर धरने पर हैं किसान,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट.

➡कासगंज- शादी में शराब पिलाने से मना करना पड़ा भारी,दूल्हे के भाई को नामजद युवक ने मारी गोली,शादी की दावत में शराब पिलाने से किया था मना,घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती,ग्रामीणों की मदद से आरोपी राजाराम गिरफ्तार,सदर कोतवाली क्षेत्र के भैंसोंरा बुजुर्ग का मामला.