NewsExpress पर सुबह 11.30 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- मुंबई के बाद अब लखनऊ में होगा भव्य रोडशो, राजधानी लखनऊ में आज होगा वृहद रोड शो, लखनऊ के होटल सेंट्रम में भव्य रोडशो होगा, मुम्बई रोड शो की सफलता के बाद लखनऊ में तैयारी, औद्योगिक विकास मंत्री नन्दी के नेतृत्व में आयोजन, रोड शो में शामिल होंगे देश के कई राज्यों के निवेशक, 50 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव पर लगेगी मुहर, मंत्री नन्दी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री योगी से मिलेंगे निवेशक.

➡लखनऊ- आईपीएस मणिलाल पाटीदार को जमानत मिली, व्यापारी की हत्या रंगदारी मामले में जमानत, लचर पैरवी के चलते मणिलाल पाटीदार को जमानत मिली, लचर पैरवी के चलते IPS पाटीदार को जमानत, एंटी करप्शन कोर्ट से पाटीदार को मिली जमानत, पुलिस ने अब तक चार्जशीट ही दाखिल नहीं की, 60 दिन की मियाद पूरी, चार्जशीट दाखिल नहीं, कानून खामी का फायदा उठाकर पाटीदार बाहर, महोबा में व्यापारी इंद्रकांत की हत्या,रंगदारी का केस.

➡लखनऊ- मड़ियांव क्षेत्र में धर्मपरिवर्तन का मामला, धर्मपरिवर्तन को लेकर युवती ने की थी सुसाइड, पुलिस ने आरोपी रफीक सिद्दीकी को किया अरेस्ट, दबाव के चलते युवती ने फांसी लगाकर दी थी जान, लखनऊ के मड़ियांव थाना पुलिस ने की कार्रवाई.

➡लखनऊ- पुराने हाइकोर्ट चौराहे पर आज प्रदर्शन करेंगे अधिवक्ता, मोहनलालगंज में अधिवक्ताओं पर हुई FIR का विरोध, आज 2 बजे अधिवक्ता पुराने HC चौराहे पर करेंगे प्रदर्शन.

➡गोरखपुर- मंत्री संजय निषाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, आज 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे संजय निषाद, निषाद पार्टी के 10वें सकंल्प दिवस समारोह को लेकर प्रेस वार्ता, 13 जनवरी को रामगढ़ में दिग्विजय नाथ पार्क में होगा समारोह, मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम शिरकत करेंगे.

➡आगरा- नकाबपोश बाइक सवार बदमाशों ने छीना मोबाइल , दूसरी बार उसी जगह पर घटना को दिया अंजाम, एक ही जगह और समय पर दूसरी बार की लूट, झपट्टा मारकर राह चलते युवक से छीना मोबाइल, ट्रांस यमुना थाना क्षेत्र के कालिंदी विहार की घटना.

➡गोरखपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में मौजूद, CM योगी ने गोरक्षनाथ मंदिर में किया रात्रि विश्राम, आज सुबह सीएम करेंगे पूजा अर्चना और गौ सेवा, आज 10.30 बजे आर्यनगर जाएंगे सीएम योगी, दिवंगत पत्रकार डीके गुप्ता के आवास पर जाएंगे, 10.40 बजे दिवंगत संतराज गोरखपुरी के आवास पहुंचेंगे.

➡आगरा- सीएम योगी आदित्यनाथ ने समीक्षा बैठक की, आगरा मंडल के सभी सांसद,विधायक रहे मौजूद, एत्मादपुर में नवीन गौशाला निर्माण का अनुरोध, किसानों के घरेलू और नलकूपों को लेकर सीएम से अनुरोध, बिजली कनेक्शनों के बकाये पर FIR रोकने का अनुरोध , सिविल इंक्लेव,अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम पर भी चर्चा हुई, यमुना एक्सप्रेसवे की सर्विस रोड निर्माण पर हुई चर्चा, सीएम समस्याओं के शीघ्र समाधान का दिया आश्वासन, कल CM ने सांसदों,विधायकों के साथ समीक्षा बैठक की थी.

➡अयोध्या- गैंगस्टर अभियुक्त का मकान कुर्क किया गया , 75 लाख रुपए का मकान कुर्क किया गया है , मवई थाने में गोवध का दर्ज है मुकदमा, नायब मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुई कार्रवाई, अयोध्या की रुदौली कोतवाली ने की कार्रवाई.

➡मुजफ्फरनगर- SSP विनित ने सब इंस्पेक्टरों के किये तबादले, 1 एसएसआई और 5 चौकी प्रभारी भी बदले, शाहपुर और हरसौली और मीरापुर इंचार्ज बदले, बीआईटी चौकी,शाहपुरा एसएसआई बदले, वहलना चौकी इंचार्ज बने एसआई विष्णु गौतम, क्राइम मीटिंग के बाद किये गए दर्जनों तबादले.

➡बलिया- आधी रात के रियलिटी चेक में सोते मिले 6 इंस्पेक्टर, दुबहड,हल्दी,बैरिया और सहतवार इंस्पेक्टर आवास में सो रहे, चौकीदार और पहरा ने इंस्पेक्टरों की खोली पोल, सहतवार थाने के सामने ट्रकों से अवैध वसूली , अवैध वसूली कर रहा सिपाही कैमरा देख भागा, रात्रि पेट्रोलिंग निर्देशों का सिपायों पर असर नहीं , दुबहड,हल्दी,बैरिया,सहतवार के सिपाहियों पर कोई असर, रियलिटी चेक पेट्रोलिंग करते दिखे रेवती बांसडीह इंस्पेक्टर.

➡आगरा- फरार विनय श्रोतिया को एनकाउंटर में मार गिराया, STF और विनय श्रोतिया के बीच हुई थी मुठभेड़, मुठभेड़ में दोनों तरफ से चली कई राउंड गोलियां, विनय श्रोतिया को लगी गोली,डॉक्टरों ने मृत घोषित किया, विनय श्रोतिया के पास से पिस्टल और एक तमंचा बरामद, पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था बदमाश विनय श्रोतिया, पेशी पर दीवानी न्यायालय से फरार हुआ था कुख्यात, 50 हजार रुपए का इनामी था बदमाश विनय श्रोतिया, सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकबरा के पास हुई मुठभेड़.

➡गोंडा- वित्तीय अनियमितता में फंसे पायरखास प्रधान, डीएम ने सीज किये प्रधान के वित्तीय अधिकार, प्रधान के प्रशासनिक अधिकारों पर भी रोक, 3 सदस्यीय टीम अब देखेगी गांव का विकास कार्य, प्रधान पर 7 लाख रूपये गबन करने का आरोप, बिना काम हजम किया ग्राम विकास का पैसा, अमृत सरोवर, पौधरोपण, सैनेटाइजर का पैसा हड़पा, पायसखास गांव के प्रधान हैं विनोद कुमार, छपिया ब्लॉक के पायरखास गांव का मामला.

➡इटावा- दबंगों ने दंपति को जमकर पीटा , मारपीट में दंपति गंभीर रूप से घायल, दंपति से मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, पीड़ित पक्ष ने थाने में की शिकायत, पुलिस ने पीड़ित पक्ष को ही थाने में बैठाया, तीन लोगों को थाने में बैठाने का आरोप, बसरेहर क्षेत्र के रितोली गांव की घटना.

➡बाराबंकी- लोनी कटरा में चलते ट्रक में लगी भीषण आग, ट्रक में टायर के जाम होकर रगड़ने से लगी आग, लकड़ी लादकर सुल्तानपुर से लखनऊ जा रहा था ट्रक, सूचना पर पहुंची दमकल की गाड़ी आग बुझाने में जुटी, लोनी कटरा थाना क्षेत्र के दहिला डेरी के पास की घटना.

➡रायबरेली- रायबरेली में स्थानीय प्रशासन के दावे हवा हवाई, अलाव,रैन बसेरों की व्यवस्था कागजों तक ही सीमित, लोगों से बात करने के दौरान लोगों में दिखा आक्रोश, रैन बसेरा में ताला लगा मिला,गन्दगी भी दिखी, रैन बसेरे के अन्दर पड़ी मिली शराब की बोतले.

➡कानपुर – सीएसए में दीक्षान्त समारोह कार्यक्रम आज, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी शिरकत, पुलिस अफसरों ने कैंपस का किया निरीक्षण.

➡जोशीमठ- जोशीमठ में भू धसाव का मामला , आपदा प्रबंधन संबंधी बुलेटिन जारी हुआ, जोशीमठ में कुल 723 भवनों में दरारें आईं, 131 परिवारों को विस्थापित किया गया, अस्थाई रूप से विस्थापित किया गया है, अस्थाई रूप से 1425 क्षमता के 344 राहत शिविर, जोशीमठ से बाहर पीपलकोटी में स्थान चिन्हित, 2205 क्षमता के 491 कक्षों,हॉलों को चिन्हित किए गए, 53 प्रभावित परिवारों को धनराशि वितरित की गयी, 5000 रुपए प्रति परिवार की दर से धनराशि दी गई, 80 प्रभावित व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ.

➡जोशीमठ- जोशीमठ में भू धंसाव का मामला , भवनों के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई, शासन के आदेश के बाद भी कल नहीं हुआ ध्वस्तीकरण, भू-धंसाव की चपेट में आए मकानों के ध्वस्तीकरण के आदेश, जिला प्रशासन की टीम भवन तोड़ने पहुंची, टीम लाव-लश्कर के साथ भवन तोड़ने पहुंची, प्रभावित लोगों ने ध्वस्तीकरण का किया विरोध, ऐसे में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई बुधवार तक के लिए रुकी, जोशीमठ में कल दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा.

➡देहरादून- जोशीमठ आपदा के लिए सीएम की सराहनीय पहल , सीएम ने अपना वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया, अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया, राज्य सरकार जोशीमठ प्रभावित लोगों के साथ है-धामी
राहत पहुंचाने के लिए हर संभव कदम उठाया जा रहा-धामी

➡जोशीमठ- कल गृह मंत्रालय की टीम सचिव पहुंची जोशीमठ, टीम सचिव सीमा प्रबंधन की अध्यक्षता में जोशीमठ पहुंची, टीम सचिव ने जोशीमठ की स्थिति का आकलन किया, इसके अलावा कई केन्द्रीय टीम पहले से मौजूद हैं, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ.रंजीत सिन्हा ने बताया, आईआईटी रुड़की की टीम को भी मौके पर भेजा- सिन्हा.