12 बजे की बड़ी खबरें
1. एक गाने की शूटिंग के दौरान एक निर्देशक ने कहा था ‘चड्डियां दिखनी चाहिए’: प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी किताब ‘अनफिनिश्ड’ में एक गाने की शूटिंग के दौरान की घटना के बारे में बताया है जिसमें उन्हें एक-एक कर अपने कपड़े उतारने थे। बतौर प्रियंका, गाना बड़ा था इसलिए उन्होंने निर्देशक से पूछा कि क्या उन्हें और कपड़े पहनने चाहिए। उन्होंने बताया, “निर्देशक ने कहा था, ‘चड्डियां दिखनी चाहिए…नहीं तो लोग पिक्चर क्यों देखने आएंगे?'”
2. 7 महीने में 49.4 करोड़ किमी की यात्रा कर मंगल की कक्षा में पहुंचा यूएई का होप अंतरिक्षयान
यूएई का पहला मंगल मिशन ‘होप प्रोब’ 7 महीने में 49.4 करोड़ किलोमीटर यात्रा कर मंगलवार को मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश कर गया। ₹1,450 करोड़ की लागत वाले इस मिशन के साथ यूएई मंगल की कक्षा तक पहुंचने वाला 5वां देश बन गया है। इससे पहले अमेरिका, सोवियत संघ, यूरोप और भारत मंगल की कक्षा तक पहुंचे हैं।
3. रेप की घटना के 19 साल बाद दोषी ठहराया गया यूपी का शख्स, जुवेनाइल होम भेजा गया
गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने एक शख्स को 2002 में नाबालिग रहते हुए 17-वर्षीय किशोरी का रेप करने का दोषी ठहराते हुए 3 साल के लिए जुवेनाइल होम भेज दिया है। शख्स की उम्र पर फैसले और एक से दूसरे बोर्ड में फाइल भेजने में लगे समय के चलते मामले में फैसला आने में देरी हुई।
4. ब्रिटेन की राजकुमारी यूजीनी पहली बार बनीं मां, बेटे को दिया जन्म
ब्रिटिश महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस ने बताया है कि ब्रिटेन की राजकुमारी यूजीनी पहली बार मां बनी हैं और उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है। यूजीनी महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय की पोती और जैक ब्रुक्सबैंक की पत्नी हैं। गौरतलब है, शाही बच्चा महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का 9वां परपोता/परपोती है और वह राजगद्दी का 11वां उत्तराधिकारी है।
5. मुंबई में 82,884 में से 87 लोगों में दिखा कोविड-19 वैक्सीन का दुष्प्रभाव
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने कहा है कि प्रदेश में सोमवार तक 82,884 लोगों का कोविड-19 टीकाकरण हुआ जिनमें से 87 लोगों में दुष्प्रभाव (साइड इफेक्ट) देखे गए हैं। अतिरिक्त नगर आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा, “मैंने वैक्सीन लगवाई है…सबको बताना चाहता हूं कि यह सुरक्षित है।” गौरतलब है, मंगलवार को 2,881 फ्रंटलाइन वर्कर्स समेत 6,310 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण हुआ।
read it too-भाजपा ने जारी किया अपने सांसद के लिए व्हिप, आज सदन में बोलेंगे प्रधानमंत्री