NewsExpress पर दोपहर 3 बजे की बड़ी खबरें

➡लखनऊ- 3 जनवरी से भारत जोड़ो यात्रा का यूपी में आगाज,यात्रा का अगला फेज 3 जनवरी से शुरू होने जा रहा,भारत जोड़ो यात्रा दिल्ली के कश्मीरी गेट से शुरू होगी,दोपहर तक गाजियाबाद में प्रवेश कर जाएगी यात्रा,कांग्रेस के कार्यकर्ता इसकी तैयारियों में जुट गए हैं,यूपी में 120 किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा,3 जिलों की 11 विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी यात्रा,गाजियाबाद, बागपत और शामली से गुजरेगी यात्रा,ये सफर 5 जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा,यात्रा के पहले दिन का समापन बागपत में होगा,बागपत के मावीकला गांव में रात्रि विश्राम होगा,अगले दिन 4 जनवरी को यात्रा शामली पहुंचेगी,5 जनवरी की शाम को हरियाणा में प्रवेश करेगी।

➡लखनऊ- वसूली के लिए आरटीओ के बाबू घर-घर देंगे दस्तक,तहसील की तर्ज पर बकाया टैक्स वसूल कर बढ़ाएंगे राजस्व,डिप्टी ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने सभी बाबुओं को दी जिम्मेदारी,300 वाहन स्वामियों से वसूली का शत-प्रतिशत लक्ष्य तय,काम में लापरवाही बरतने वाले बाबू पर की जाएगी कार्रवाई,लखनऊ जोन में 194 करोड रुपए से ज्यादा का बकाया,लखनऊ जोन में वाहन स्वामियों पर करोड टैक्स बकाया.

➡लखनऊ- पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करने के मामले होगी FIR,टेलीकॉम कंपनी पर दर्ज होगी एफआईआर,जलकल विभाग निजी कंपनी पर दर्ज कराएगी FIR,लालबाग क्षेत्र में सड़क मरम्मत पर होगी वसूली,7 लाख से अधिक वसूली करेगा जलकल विभाग,निधि टेलीकॉम कंपनी ने रोड पर कटिंग की थी।

➡गोरखपुर- बुजुर्ग के हत्यारे को पकड़ने में गगहा पुलिस फेल,गोला में कई स्थानों पर हुई चोरी का खुलासा नहीं,अपहरण का खुलासा करने में कैम्पियगंज पुलिस फेल,सर्राफा को गोली मारने के मामले में खुलासा नहीं,आरोपियों को पकड़ने में गुलहरिया पुलिस फेल,बांसगांव में मासूम के हत्यारे को पकड़ने में पुलिस फेल,कैम्पियगंज में युवक की हत्या करने वाले पकड़ से दूर।

➡मथुरा- बिहारी जी मंदिर पर पुलिस की लापरवाही , सुरक्षा कर्मियों की लापरवाही का वीडियो वायरल, ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी मोबाइलों में व्यस्त दिखे, सख्त आदेश के बाद भी पुलिसकर्मियों की लापरवाही, श्रद्धालुओं की सुरक्षा में तैनात थे पुलिसकर्मी , गेट नंबर 1 ,गेट नंबर 2 और गेट नंबर 3 का मामला.

➡ग्रेटर नोएडा- ग्रेटर नोएडा में लड़की का शव मिलने से सनसनी,सिर कुचला शव मिलने से इलाके में सनसनी,लड़की की निर्मम तरीके से हत्या करने की आशंका,हत्या कर शव को फेंके जाने की आशंका जताई गई,ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर मिला लड़की का शव,सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया,ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र का मामला।

➡गाजियाबाद- फार्मासिस्ट से कार सवार बदमाशों ने की लूट,30 हज़ार कैश और मोबाइल फोन लूटकर फरार,कार में सवारी बनकर बैठे थे बदमाश,नोएडा में फेंकासिंभावली जाने के लिए कार में बैठा था पीड़ित,हथियारों के बल पर कार में बंधक बना की लूटपाट,इंदिरापुरम के CISF कट से कार में था बैठाया,न्याय के लिए पीड़ित काट रहा थाने के चक्कर।

➡लखीमपुर- बिजुआ CHC में नहीं सुधर रहे हालात,अस्पताल से गायब हो जाता है CHC स्टाफ,हादसे में दो घायलों को इलाज नहीं मिल सका,स्टाफकर्मियों का फोन भी स्विच ऑफ बताता रहा,काफी देर बाद आने पर तीमारदारों से की अभद्रता,घायल परिजनों से स्टाफ ने की धक्का मुक्का,अस्पताल में तड़पते हुए घायलों का वीडियो वायरल,बिजुआ CHC स्टाफ की लापरवाही पड़ रही भारी।

➡मेरठ- 1 लाख के इनामी रहे सनी काकरान पर गैंगस्टर,सनी संग गैंग के बदमाशों पर भी लगा गैंगस्टर,सनसनीखेज हत्याएं करके सुर्खियों में आया सनी,मई 2022 में निरंकार चौधरी को घर में घुसकर मारा,यूपी पुलिस के सिपाही के पिता की कर दी थी हत्या,मई 2022 की वारदात के बाद हरियाणा में गिरफ्तारी।

➡श्रावस्ती- दो युवकों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,युवकों की मौत से परिजनों में मचा कोहराम,शराब पीकर देर रात घर लौटे थे दोनों युवक,मृतक दोनों युवक बताए जा रहे हैं रिश्तेदार,परिजनों के अनुसार ठंड लगने से हुई दोनों की मौत,तघुमंतू जाति के हैं दोनों युवक, कुछ वर्ष पहले आकर बसे,परिजनों ने सूचना दिए बिना किया अंतिम संस्कार,गिलौला थाना क्षेत्र के नई बस्ती का मामला।

➡लखीमपुर- बीएसए ने अपने ही अधिकारियों का खेल पकड़ा,शिक्षकों से मिलकर खेल कर रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी,अनुपस्थित शिक्षकों को उपस्थित दिखा रहे थे बीईओ,वेतन काटने के आदेश पर बीईओ कर रहे खेल,बीईओ शिक्षकों का अवकाश भी मैनुअल करते पकड़े गए,बीएसए ने खेल सामने आने पर बीईओ को सख्त पत्र लिखा।

➡संभल- विवाद में बेटे ने पिता को छत से दिया धक्का,पिता की छत से गिरने से मौत से मचा हड़कंप,बहन ने दी भाई के खिलाफ हत्या की तहरीर,पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया,बहजोई कोतवाली के नाधौस गांव का मामला।

➡अमरोहा- जंगल में पेड़ पर लटकता मिला छात्रा का शव,लापता छात्रा का शव मिलने से मचा हड़कंप,कल शाम से घर से लापता थी कक्षा 8 की छात्रा,हत्या कर शव पेड़ पर लटकाने का लगाया आरोप,हसनपुर थाना क्षेत्र के फूलपुर गांव का मामला।

➡देहरादून- राजधानी देहरादून में स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान जारी,जिसमें नगर निगम अपनी पूरी कमर कस चुका है,नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा का कहना है,स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार देहरादून में सुधार हुआ है,स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हमने लगातार प्रयास किया है,शुरुआती दौर में देहरादून नगर निगम बहुत पिछड़ा हुआ था, जिसको धीरे-धीरे हम 384 से 69 नंबर  पर पहुंचे हैं,जिसमें 315 अंको का सुधार देहरादून वासियों ने किया है,उन्होंने देहरादून वासियों का धन्यवाद भी अर्पित किया है,नववर्ष पर सभी देहरादून वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

➡देहरादून- देहरादून में स्वच्छता सर्वेक्षण को लेकर लगातार अभियान,अभियान को लेकर नगर निगम ने अपनी कमर कस ली,नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा का बयान,स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार देहरादून में सुधार हुआ-मेयर,’स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए हमने लगातार प्रयास किया है’,’शुरुआती दौर में देहरादून नगर निगम बहुत पिछडा हुआ था’,जिसको धीरे-धीरे हम 384 से 69 नंबर  पर पहुंचे हैं-मेयर।

➡देहरादून- देहरादून के FRI में इन दिनों गुलदार की दहशत,वन अनुसंधान संस्थान 15 जनवरी तक बंद हुआ,FRI केम्पस का एक वीडियो भी सामने आया है,गुलदार गाड़ियों,मुसाफिरो पर हमला करता दिखा,FRI में बाहर से घूमने आने वालों के लिए प्रतिबन्ध,केम्पस के अंदर रहने वालों को भी हिदायत दी गई।

➡दिल्ली- नोटबंदी को असंवैधानिक करार देने का मामला,सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ आज फैसला सुनाएगी,5 जजों की संविधान पीठ आज फैसला सुनाएगी,जस्टिस एस अब्दुल नज़ीर की अध्यक्षता में सुनवाई,जस्टिस बीआर गवई,बीवी नागरत्ना अलग फैसला पढ़ेंगे,7 दिसंबर में सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा था.

➡जम्मू कश्मीर- राजौरी के डांगरी में आतंकी हमले का मामला,आतंकी हमले में अब तक 4 लोगों की मौत,आतंकी हमले में 6 लोग घायल, इलाज जारी,संदिग्ध आतंकियों ने आम लोगों पर की गोलीबारी,2 सशस्त्र लोगों ने ग्रामीणों पर गोली चलाई-पुलिस,गोलीबारी 3 मकानों पर की गई-जम्मू कश्मीर पुलिस,4 स्थानीय लोगों की मौत हो गई,6 लोग घायल,राजौरी के ऊपरी डांगरी गांव में हुआ आतंकी हमला।

➡पंजाब- पंजाब के गुरदासपुर में फिर दिखा पाकिस्तानी ड्रोन,गुरदासपुर में BSF की कमालपुर पोस्ट पर ड्रोन दिखा,BSF जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की और ऐलु बम भी चलाए,पिछले तीन दिनों में 3 बार पाकिस्तानी ड्रोन भारत में दिखा ,ड्रोन को BSF जवानों नेy फायरिंग कर वापस भेज दिया।

➡भुवनेश्वर- नौकरी के नामपर सबसे बड़ी धोखाधड़ी,ओडिशा पुलिस ने किया बड़ा खुलासा,5 राज्यो में हजारों लोगों के साथ ठगी,50 हजार से ज्यादा बेरोजगारों से ठगी,ठगी का मास्टरमाइंड अलीगढ़ से अरेस्ट,यूपी के अलीगढ़ से मास्टरमाइंड गिरफ्तार,फर्जी सरकारी वेबसाइट बनाकर की ठगी,एक हजार से ज्यादा सिम, 530 मोबाइल इस्तेमाल,100 बैंक खातों का भी इस्तेमाल किया गया,गिरफ्तार जफर अहमद पेशे से इंजीनियर है,कॉल सेंटर बनाकर लोगों के साथ ठगी की,15 हजार वेतन पर 50 लोगों को नौकरी पर रखा था।