NewsExpress पर 6.30 बजे की बड़ी खबरें

लखनऊ– पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह का बयान,नववर्ष में पर्यटन विभाग नए कीर्तिमान बनाएगा-जयवीर,नैमिष को बड़े पर्यटन के रूप में विकसित करेंगे-जयवीर,मुजफ्फरनगर बुंदेलखंड में भी पर्यटन को बढ़ाएंगे-जयवीर,’बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे बनने के बाद पर्यटन का स्कोप बढ़ा’,पर्यटन मंत्री ने नए साल पर कलेंडर का किया विमोचन,यूपी की पहले बीमारू राज्य के रूप में पहचान थी-जयवीर,अब यूपी बदला है अब यहां निवेशक आ रहे है-जयवीर,दंगा मुक्त प्रदेश बना सुरक्षित माहौल बना-जयवीर,’काशी का कॉरिडोर बनने के बाद 7 करोड़ श्रद्धालु आए.’

लखनऊ– सीएम योगी आदित्यनाथ का आज का कार्यक्रम, 4 मंडलों की समीक्षा बैठक करेंगे सीएम योगी, सहारनपुर, आजमगढ़ मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे, मुरादाबाद और झांसी मंडल की समीक्षा करेंगे CM, 3.30 बजे सहारनपुर मंडल की समीक्षा करेंगे CM, 4 बजे आजमगढ़ मंडल की समीक्षा करेंगे सीएम, 5 बजे मुरादाबाद मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे CM, 5.30 बजे झांसी मंडल की समीक्षा बैठक करेंगे CM, सीएम आवास पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़ेंगे CM.

लखनऊ– डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने दिए निर्देश,राजकीय अस्पताल,मेडिकल संस्थानों के अफसरों को निर्देश,ह्दय रोगियों के इलाज में लापरवाही न बरतें-पाठक,’पूरी क्षमता से OPD रोगियों को इलाज मुहैया कराए’,जरूरत के हिसाब से रोगियों के लिए बेड बढ़ाए-पाठक,अस्पताल,मेडिकल संस्थान के अफसरों को दिए निर्देश,ठंड के मद्देनजर इलाज की पुख्ता व्यवस्था करें-पाठक

लखनऊ– संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी,परिवार का युवक पर शादी का दबाव बनाने का आरोप,युवती के इंकार पर जान से मारने की देता था धमकी,युवक की प्रताड़ना से तंग आकर युवती ने आत्महत्या की,पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा,मड़ियांव थाना क्षेत्र के ककौली का मामला.

लखनऊ– GRP पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार किया,रेलवे स्टेशन पर यात्रियों का सामान चोरी करता था,पुलिस ने चोरी का सामान भी किया बरामद,थाना जीआरपी चारबाग पुलिस ने गिरफ्तारी की.

एटा– पोस्टमार्टम के 24 घंटे बाद भी अंतिम संस्कार नहीं,शव लेकर पीड़ित परिजन पहुंचे धरना स्थल,मृतक की पत्नी शव लेकर पहुंची धरना स्थल के पास,शव रख कर लगाई अधिकारियों से न्याय की गुहार,मृतक के भतीजे पर जमीन हड़कपने का आरोप लगाया,मृतक की पत्नी ने वसीयत कैंसिल करने की मांग की,मृतक के भतीजे ने जमीन की वसीयत अपने नाम कराई,दो दिन पूर्व संदिग्ध हालत में अधेड़ की हुई थी मौत,एडीएम ने जांच के बाद न्याय का दिया भरोसा.

गोरखपुर– गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन,भाजपा के एमएलसी देवेंद्र प्रताप सिंह ने किया नामांकन,भाजपा ने अभी तक नहीं घोषित किया है प्रत्याशी,12 जनवरी तक प्रत्याशी कर सकते हैं अपना नामांकन,13 जनवरी को नामांकन पत्रों की होगी जांच,16 जनवरी को नाम वापसी की अंतिम तिथि,30 जनवरी को मतदान,2 फरवरी को मतगणना,गोरखपुर-फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 17 जिले,17 जिलों में 321 बूथ पर होगा मतदान.

मेरठ– 20 साल से बिस्तर पर बीमार महिला पर गैंगस्टर,फर्जी केस के आधार पर लगाया गैंगस्टर,2 लोगों को जेल भेजकर पुलिस ने धाराएं हटाई,जांच में नहीं मिले फर्जीवाड़े के दस्तावेज,एडीजी के जांच आदेश के बावजूद गैंगस्टर,आधा दर्जन अफसर गैंगस्टर कार्रवाई में शामिल,मेरठ में पुलिस की अंधेरगर्दी से गैंगस्टर परिवार,कांग्रेस नेता के रसूखों के सामने नतमस्तक अफसर,देहली गेट थाने में फर्जी केस, गैंगस्टर.

इटावा– ट्विटर पर अभद्र टिप्पणी मामले पर बोले शिवपाल यादव,BJP स्वस्थ परंपरा को खत्म कर रही है- शिवपाल,99 बार बर्दाश्त किया जाएगा- शिवपाल यादव,बीजेपी के लोगों की 99 गलतियां माफ हैं- शिवपाल,99 बार के बाद बर्दाश्त नहीं करेंगे- शिवपाल यादव,अब पानी सिर के ऊपर जा रहा है- शिवपाल यादव,समाजवादी सड़क से संसद तक विरोध करेंगे- शिवपाल,प्रदेश से भाजपा का सफाया जल्द होगा- शिवपाल

गाजीपुर– मुख्तार अंसारी की कल 10 जनवरी को होगी गवाही, एमपी-एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी की पेशी होगी, उसरी चट्टी हत्याकांड में मुख्तार अंसारी की गवाही होगी, मोहम्मदाबाद क्षेत्र के उसरी चट्टी में हुआ था हमला,
मुख्तार अंसारी के काफिले पर हुआ था हमला, मुख्तार अंसारी की गवाही को लेकर कोर्ट का निरीक्षण, डीएम और एसपी ने कोर्ट परिसर का निरीक्षण किया.

वाराणसी– चाइनीज मांझा को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन, दर्जनों की संख्या में छोटे बच्चों ने किया विरोध प्रदर्शन, बाजार में धड़ल्ले से बिक रहा प्रतिबंधित चाइनीज मांझा, जिले में चाइनीज मांझे से लगातार हो रहीं हैं दुर्घटनाएं, चाइनीज माझे को लेकर डीएम को पत्र देने पहुंचे बच्चे, चाइनीज मांझे की बिक्री रोकने में नाकाम हो रही पुलिस.

मुजफ्फरनगर– निकाय, लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीएसपी,मुजफ्फरनगर पहुंचे BSP प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल,प्रदेश अध्यक्ष के साथ BSP नेता इमरान मसूद मौजूद,BSP नेता इमरान ने BJP सरकार पर साधा निशाना,मंडल स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को किया संबोधित,सिटी के जानसठ रोड ग्रीन फार्म हाउस में सम्मेलन.

पीलीभीत– बजाज चीनी में किसानों ने फैक्ट्री में की तालाबंदी,बजाज चीनी मिल पर किसानों पर 140 करोड़ बकाया,नाराज किसानों ने इकट्ठा होकर मिल में तौल बंद कराई,97 करोड़ की चीनी का डायवर्जन,किसानों का पैसा रोका,सैकड़ों संख्या में किसान इकट्ठा होकर कर रहे नारेबाजी,पीलीभीत की बजाज चीनी मिल का मामला.

मेरठ – 12वीं की छात्रा ने 5वीं मंजिल से लगाई छलांग,सुबह स्कूल यूनिफार्म में घर से निकली थी छात्रा,बिल्डिंग से गिरती छात्रा की तस्वीरें CCTV में कैद,पुलिस को बिना बताए परिजन शव को गांव ले गए,बिल्डिंग की छत से छात्रा का कोट-जूता-चश्मा बरामद,थाना मेडिकल क्षेत्र के गोल्डन टावर का मामला.

इटावा– जिला अस्पताल में प्राइवेट एंबुलेंस चालक हावी हैं, जिला अस्पताल से जबरन ले जा रहे हैं मरीज, एम्बुलेंस चालको की दबंगई से लोग परेशान हैं, एंबुलेंस चालकों पर अधिकारी नहीं कर रहे कार्रवाई, ओटी से मरीजों को स्ट्रेचर से खींचकर ले जाते हैं, एम्बुलेंस चालक ओटी से मरीजों को ले जाते हैं.

कासगंज– गलन भरी ठंड ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, ठंड का लोगों की दिनचर्या पर भी पड़ रहा असर, 6 डिग्री तक पहुंचा कासगंज का तपमान, दोपहर एक बजे भी रोड पर छाया रहा घना कोहरा, 3 दिन से कासगंज में सूर्यदेव के नहीं हुए दर्शन, घना कोहरा होने के कारण वाहनों पर पड़ रहा असर.

फर्रुखाबाद– जिला जेल में चिकित्सा शिविर का आयोजन, नेत्र रोग, फिजिशियन,न्यूरोलॉजिस्ट की जांच की गई, डॉक्टरों ने बंदियों का किया स्वास्थ्य परीक्षण, 600 बंदियों का कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण, परीक्षण होने के बाद निःशुल्क दवा की वितरित, फतेहगढ़ की जिला जेल में लगाया गया कैंप.

महराजगंज– सिरफिरे आशिक पर दर्ज हुआ मुकदमा,फिल्मी अंदाज में छात्रा की घर जाकर भरी थी मांग,गर्दन पर चाकू रखकर मांग में डाला था सिंदूर,छात्रा के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज,पुलिस ने नाबालिग आरोपित को कोर्ट में किया पेश,महराजगंज सदर कोतवाली थाना क्षेत्र का मामला.

नोएडा– सेक्टर 10 में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं, सूचना पर दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची फैक्ट्री में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गयापास की फैक्ट्रियों को भी खाली कराया गया नोएडा के सेक्टर 10 के बी ब्लॉक में है फैक्ट्री

मैनपुरी– हाईवे ट्रक लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा,स्कूल संचालक समेत 3 लुटेरे हुए गिरफ्तार,कब्जे से 66 लाख रूपए का सामान बरामद,गिरोह में कुल 11 अभियुक्त हैं शामिल,8 अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से दूर,करहल क्षेत्र के मीठेपुर हाईवे का मामला.

बुलंदशहर– डबल एनकाउंटर पर बुलंदशहर पुलिस का सम्मान,पश्चिमी यूपी उद्योग व्यापार मंडल ने किया सम्मानित,उद्योग व्यापार मंडल ने पुलिस को किया सम्मानित,पुलिस ने 50-50 हज़ार के दो इमानी किए थे ढेर,बुलंदशहर के एक होटल में किया गया सम्मान समारोह.

बागपत– धोखाधड़ी कर लोन लेने वालों के खिलाफ कार्रवाई,पिता-पुत्र समेत तीन की संपति को किया गया कुर्क,पुलिस ने तीनों के मकानों की कुर्की कर किया सील,तीनों आरोपियों की लाखों रुपए की संपति हुई कुर्क,सिंघावली अहीर क्षेत्र के डोला गांव का है मामला.

गोरखपुर– नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट,कूटरचित नियुक्ति पत्र देकर हड़पे थे 17 लाख रुपए,कन्हई प्रसाद के तहरीर पर दर्ज हुआ था मुकदमा,कैंट पुलिस ने अभियुक्त प्रमोद को किया गिरफ्तार,कैण्ट थाना क्षेत्र से हुई अभियुक्त की गिरफ्तारी.

वाराणसी– कांग्रेस नेताओं ने काशी के घाटों का किया निरीक्षण,कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष,पदाधिकारियों का निरीक्षण,घाटों पर गंदगी,गंगा में जा रहे गंदे पानी पर नाराज,कांग्रेस ने गंगा के स्वच्छता पर उठाया सवाल,कांग्रेस ने काशी की धरोहर को बचाने की मांग की.

हापुड़– भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं का धरना प्रदर्शन,कार्यकर्ताओं ने आवारा पशुओं को ब्लॉक में बांधा,अधिकारियों पर सुनवाई न करने का लगाया आरोप,पशुओं को बांधकर धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ता,गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गढ़ ब्लॉक का मामला.

फर्रुखाबाद– मामूली विवाद में 2 पक्षों में जमकर मारपीट,नशे की हालत में बीच सड़क पर हुई मारपीट,मौके पर पहुंची पुलिस करती रही बीच-बचाव,मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल,फर्रुखाबाद कोतवाली के मदारवाडी का मामला.

मुजफ्फरनगर– दारोगा ने शराब सेल्समैन को पीटा,दारोगा अशोक कुमार ने की मारपीट,दारोगा की मारपीट सीसीटीवी में कैद,SSP ने आरोपी दारोगा को किया सस्पेंड,सिखेड़ा थाने में तैनात है दारोगा अशोक,सिखेड़ा स्थित देशी शराब ठेके का मामला.

गोरखपुर– आईजी रविंद्र गौड़ पहुंचे चौरी चौरा,आईजी,विधायक ने प्रधानों को किया सम्मानित,कैमरा लगवाने वाले प्रधानों को किया सम्मानित ,करमहा प्रधान,अन्य प्रधानों को किया सम्मानित,चौरी चौरा के सरदार नगर ब्लॉक में हुआ कार्यक्रम.

बाराबंकी– संदिग्ध हालत में दो चचेरी बहनों की मौत, अचानक हुईं दो मौतों से परिवार में कोहराम, सिलसिलेवार हुई मौतों की नहीं हो पाई पुष्टि, एक बहन की रात में मौत,दूसरी की सुबह मौत, बड्डूपुर थाना क्षेत्र के झरसवा गांव की घटना.

अयोध्या– बाइक सवार दो चचेरे भाई ट्रैक्टर से टकराए, हादसे में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत, कामाख्या भवानी दर्शन करने जा रहे थे दोनों, दुर्घटना के बाद गन्ना लदी ट्रॉली भी पलटी, बाबा बाजार के बदलेपुर गांव के पास हादसा.

बलिया– जमीनी विवाद में वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या, वृद्ध की निर्मम हत्या से मचा हडकंप, लाठी डंडों से पीट पीटकर कर की गई हत्या, ग्रामीणों ने 2 आरोपियों को पकड़कर पुलिस को सौंपा, फेफना थाना क्षेत्र के मिठ्ठा गांव का मामला.

वाराणसी– रेस्टोरेंट में गार्ड ने फांसी लगाकर दी जान,पुलिस के आत्महत्या की आशंका जताई,खड़ग नामक नेपाल निवासी के रूप में हुई पहचाना,रेस्टोरेंट संचालक से पुलिस कर रही पूछताछ,चितईपुर क्षेत्र के जलसा रेस्टोरेंट का मामला.

बागपत– महिला को जलाकर मारने का किया प्रयास,दहेज की मांग पूरी न होने पर किया प्रयास,मायके वालों ने ससुरालियों पर लगाए आरोप,ससुरालियों के खिलाफ थाने में दी गई तहरीर,खेकड़ा कोतवाली में तहरीर देकर की मांग.

कानपुर देहात– भोगनीपुर कोतवाली पुलिस को मिली कामयाबी,ट्रकों के टायर चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़,सूचना पर गिरोह के 6 सदस्यों को किया गिरफ्तार ,16 चोरी के टायर,पिकअप लोडर, बाइक बरामद हुई.

अमरोहा– ग्रामीण ने आवारा पशुओं को स्कूल में किया बंद, किसान की फसल को बर्बाद कर रहे थे आवारा पशु, आवारा पशुओं को बंद करने पर 16 ग्रामीणों पर FIR, हसनपुर थाना क्षेत्र के करनखाल गांव का मामला.

गाजियाबाद– ऑटो चालक की मौत का मामला,परिजनों ने सड़क पर बैठकर लगाया जाम,परिजनों ने सीआईएसएफ रोड की जाम,डीएम,पुलिस कमिश्नर को बुलाने की मांग,डीसीपी,एसीपी परिजनों को समझाने के जुटे.

चित्रकूट– मानिकपुर काली घाटी मोड़ के चौड़ीकरण का काम शुरू,घाटी मोड़ के चौड़ीकरण की कवायद हुई शुरू,जेसीबी लगाकर रोड का किया जा रहा चौड़ीकरण,एसडीएम,PWD के अधिकारियों ने किया निरीक्षण.

उन्नाव– संदिग्ध हालत में बुजुर्ग महिला झुलसी,गांव के युवक पर आग लगाने आरोप,सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची,बुजुर्ग महिला को सीएचसी में कराया भर्ती,बांगरमऊ कोतवाली के भठियापुर का मामला.

चित्रकूट– क्षय रोगियों को निक्षय पोषण किट वितरण कार्यक्रम,डीएम ने वितरण कर कार्यक्रम का किया शुभारम्भ,रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वाधान में हुआ कार्यक्रम,20 क्षय रोगियों को कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यक्रम.

मेरठ– कैंटर वाहन और बाइक में भीषण टक्कर, बाइक सवार छात्रा की मौत, दो घायल, एक बाइक पर तीनों छात्र थे सवार, चालक वाहन छोड़ मौके से हुआ फरार, किठौर क्षेत्र के शाहजहांपुर कस्बा की घटना.

बिजनौर– घेरलू क्लेश को लेकर महिला घर की छत पर चढ़ी,महिला ने ससुरालियों पर लगाया गंभीर आरोप,पुलिस ने महिला को समझा बुझाकर छत से उतारा,आदर्श नगर चौकी क्षेत्र के शेखपुर का मामला.

बांदा– रोडवेज बस ने युवक को मारी जोरदार टक्कर,घटना के बाद ड्राइवर मौके से बस छोड़कर फरार,स्थानीय लोग घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया,शहर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड का मामला.

अलीगढ़– 14 माह पूर्व दुकान में मोबाइल लूट का मामला ,लूट की घटना का सीसीटीवी वीडियो आया सामने,14 महीने बीत जाने के बाद भी केस नहीं हुआ दर्ज,सासनी गेट के खिरनी गेट क्षेत्र की घटना.

एटा– चोरी की घटना में वांछित दो अभियुक्त अरेस्ट,कब्जे से करीब 40 किलो पीतल के घंटे बरामद,बाइक,अवैध तमंचा समेत अन्य सामान बरामद,जलेसर थाना पुलिस ने हाथरस तिराहे से पकड़ा.

पीलीभीत– मानव वन्यजीव संघर्ष में मजदूर की मौत, बाघ के हमले से हड़कंप,पुलिस को दी गई सूचना, मजदूरी कर घर लौट रहा था मृतक, न्यूरिया क्षेत्र के टांडा बिजेंसी की घटना.

बुलंदशहर– गन्ने से भरे ट्रेक्टर ट्रॉली में घुसी अनियंत्रित बाइक,सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी-बच्चा घायल,पहासू थाना क्षेत्र में खुर्जा रोड पर हुआ हादसा.

आगरा– जिला मुख्यालय पर लोगों का प्रदर्शन,मन्दिर, धर्मशाला पर कब्जे का आरोप,शाहगंज थाना क्षेत्र का मामला.

देहरादून– सीएम धामी ने मत्स्य विभाग की समीक्षा की, सचिवालय में अफसरों के साथ समीक्षा बैठक, स्वरोजगार के संसाधन बढ़ाए जाने के निर्देश, गढ़वाल, कुमाऊं में मत्स्य मंडी स्थापित करने पर चर्चा, बैठक में मंत्री सौरभ बहुगुणा भी मौजूद रहे.

दिल्ली– यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का ट्वीट,दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मिले केशव मौर्य,अमित शाह के आवास पर मिले केशव प्रसाद मौर्य.

दिल्ली– भूपेंद्र चौधरी ने जेपी नड्डा से मुलाकात की,संगठन को लेकर जेपी नड्डा से बातचीत की,MLC उम्मीदवारों के नाम को लेकर हुई चर्चा,कल तक घोषित हो सकते हैं उम्मीदवारों के नाम.

दिल्ली– केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट का बयान, उत्तराखंड में जोशीमठ आपदा पर बोले अजय भट्ट, सेना,पैरामिलिट्री और NDRF को अलर्ट किया है- अजय, सेना की कई टुकड़ियां जोशीमठ में कैंप किए हैं- अजय, पीएमओ, गृहमंत्रालय निगरानी कर रहा – अजय भट्ट, लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया- अजय, प्रभावित लोगों की पूरी मदद करेगी सरकार- अजय भट्ट.

दिल्ली– यूनिफॉर्म सिविल कोड से जुड़ी याचिकाएं खारिज, कमेटी के गठन को चुनौती देने वाली याचिका खारिज, कमेटी के गठन को चुनौती नहीं दे सकते- सुप्रीम कोर्ट, राज्यों को कमेटी के गठन का अधिकार- सुप्रीम कोर्ट, उत्तराखंड और गुजरात में UCC के लिए बनी है कमेटी.

दिल्ली– जोशीमठ मामले में उत्तराखंड कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस,पीएम ने तब संज्ञान लिया जब सबकुछ हो गया-पवन,UPA सरकार हमेशा सामंजस्य की बात करती हैं-पवन,लेकिन आज की सरकार किसी की नही सुनती है-पवन,जोशीमठ में लोग त्राहि त्राहि कर रहे- पवन खेड़ा,इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए-पवन खेड़ा,जोशीमठ मामले में सरकार ने लापरवाही की है-पवन