दोपहर की बड़ी खबरें

1. टोक्यो ओलंपिक्स में ऐथलीटों को बांटे जाएंगे 1.5 लाख मुफ्त कंडोम

टोक्यो ओलंपिक्स के आयोजकों ने कहा है कि नई नियम पुस्तिका में अन्य लोगों के साथ संपर्क को यथासंभव सीमित करने के आग्रह के बावजूद उनकी ऐथलीटों को 1.5 लाख मुफ्त कंडोम बांटने की योजना है। वहीं, ऐथलीटों को जिम, पर्यटक क्षेत्र, रेस्टोरेंट/बार और दुकानों में जाने की अनुमति नहीं होगी। टोक्यो ओलंपिक्स का आयोजन 23 जुलाई-8अगस्त के बीच होगा।

2. सलमान ने अवैध शिकार मामले में 18 साल पहले फेक हलफनामा देने को लेकर मांगी माफी

सलमान खान के 1998 में काले हिरण के शिकार मामले में सुनवाई के दौरान 2003 में अदालत में ‘गलती से’ फर्ज़ी हलफनामा देने के लिए माफी मांगी है। सलमान ने हलफनामे में कहा था कि उनका आर्म लाइसेंस गुम हो गया। हालांकि, बाद में अदालत को पता चला कि उनका लाइसेंस गुम नहीं बल्कि नवीनीकरण के लिए दिया गया था।

3. पाकिस्तानी जेल में 18 साल बिताने के बाद 26 जनवरी को भारत लौटी महिला की हुई मौत

पाकिस्तानी जेल में 18 साल बिताने के बाद 26 जनवरी को औरंगाबाद (महाराष्ट्र) लौटने वाली 65-वर्षीय हसीना बेगम का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। वह पति के रिश्तेदारों से मिलने लाहौर गई थीं लेकिन पासपोर्ट खोने के बाद उन्हें जेल में डाल दिया गया। औरंगाबाद पहुंचने पर उन्होंने कहा था, “लगा जैसे स्वर्ग आ गई हूं।”

4. मैं भी आंदोलनजीवी हूं: प्रधानमंत्री के बयान के बाद पी. चिदंबरम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान राज्यसभा में दिए गए ‘आंदोलनजीवी’ वाले बयान पर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा है, “मैं गर्व के साथ आंदोलनजीवी हूं। महात्मा गांधी सर्वश्रेष्ठ आंदोलनजीवी थे।” प्रधानमंत्री ने कहा था, “देश में एक नई जमात ‘आंदोलनजीवी’ पैदा हुई है और ये सभी आंदोलनों में…नज़र आती है।”

5. बच्ची की रेप के बाद हत्या करने वाले शख्स को हैदराबाद के कोर्ट ने दी सज़ा-ए-मौत

हैदराबाद की एक अदालत ने दिसंबर 2017 में 5-वर्षीय बच्ची की रेप के बाद हत्या करने के दोषी डी. दिनेश कुमार को मंगलवार को सज़ा-ए-मौत सुनाई। पीड़िता की मां ने पुलिस को शिकायत में बताया था कि कुमार चॉकलेट दिलाने के बहाने बच्ची को मज़दूरों के कैंप से अपने साथ ले गया था। दोषी मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखता है।