NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
10वीं और 12वीं के छात्रों को बड़ी राहत, हरियाणा सरकार ने घटाया 30 फीसदी सिलेबस

हरियाणा : हरियाणा सरकार ने मंगलवार को मौजूदा शैक्षणिक सत्र में माध्यमिक और उच्‍च माध्यमिक कक्षाओं के लिए 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम कम करने का फैसला किया है।

कोरोना को देखते हुए हरियाणा सरकार की मौजूदगी में शिक्षा बोर्ड ने 2021-22 छात्रों के लिए पाठ्यक्रम कम करने का एलान किया है। नया पाठ्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट पर आ गया है। www.bseh.org.in पर देख सकते हैं।

हरियाणा बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने एनडीटीवी को बताया कि “कोरोना वायरस के कारण छात्रों की शिक्षा पर काफ़ी असर पड़ा है। ऐसे में हमने छात्रों को राहत देने के लिए ये फैसला लिया है। पिछले वर्ष की तरह इस बार भी दोनों कक्षाओं के कोर्सेज में 30 प्रतिशत की कमी की गई है।”

सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और छात्र नए पाठ्यक्रम के अनुसार परीक्षाओ की तैयारी शुरू करेंगे।

इससे पहले हरियाणा सरकार ने 9वी से 12वी कक्षाओं के लिए 16 जुलाई से तीन महीने बाद स्कूल खोल दिए है। कोरोना नियमों का पालन करते हुए स्कूल खोलने की अनुमति दी है। बता दे कि,हरयाणा के निजी स्कूल अभी तक खुल नहीं पाए है। अधिकारियों ने एनडीटीवी को बताया कि “छात्रों के लिए स्कूल आना अनिवार्य नहीं किया है क्योंकि ऑनलाइन कक्षाएं जारी हैं।”