Nupur Sharma मामले में Supreme Court के फटकार के बाद दिल्ली पुलिस का बड़ा बयान
नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फटकार के बाद अब दिल्ली पुलिस का बयान साामने आया है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने को लेकर शुक्रवार को दिल्ली पुलिस को फटकार लगाई। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि नूपुर शर्मा की टिप्पणी की वजह से देश में हर जगह आग लगने जैसे हालात हैं। उन्होंने पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए। कोर्ट से मिली फटकार के बाद अब दिल्ली पुलिस ने एक बयान जारी किया है।
Former Delhi High Court judge Justice SN Dhingra severely criticises the Supreme Court observations in the Nupur Sharma case. Says it was a political speech.
— Rajgopal (@rajgopal88) July 2, 2022
दिल्ली पुलिस से जुड़े सूत्रों के अनुसार पुलिस इस मामले में नूपुर शर्मा से पूछताछ कर रही है और वो पुलिस के साथ सहयोग भी कर रही हैं। दिल्ली पुलिस ने कहा कि बीजेपी नेत्री को 18 जून को कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने को लेकर नोटिस जारी किया गया था और उसी दिन उनसे पूछताछ की गई थी। बता दें कि टेलीविजन पर प्रसारित एक बहस के दौरान पैगंबर मोहम्मद के बारे में की गई शर्मा की टिप्पणी के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हुए थे और कई खाड़ी देशों ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। बीजेपी ने बाद में शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया था। टिप्पणी को लेकर शर्मा के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया है।
#BlackDayForIndianJudiciary
Question to respected सुप्रीम कोर्ट!
Is Nupur Sharma responsible for the formation of Al Qaeda, ISIS, and Boko Haram and not the radical Islamic mindset?
Justice Kant's words seem to be from Sharia Court!#NupurSharama #Judge #SupremeCourtIsCompromised pic.twitter.com/wu9QnIUUwm— Rohit (Hindu) (@Rohitkaushik978) July 2, 2022
पुलिस उपायुक्त (आईएफएसओ) के पी एस मल्होत्रा ने कहा कि दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 41 ए (पुलिस अधिकारी के समक्ष पेश होने का नोटिस) के तहत शर्मा को 18 जून को नोटिस जारी किया गया था और कानून के मुताबिक उनका बयान दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि वह जांच में शामिल हुईं और उसी दिन उनका बयान दर्ज किया गया था।
What is the cost of telling them truth? Where is justice kant? Nupur sharma is also responsible for these threats?
Is "Sar tan se juda" authorized law in this country from now?Beginning of sharia #SupremeCourtIsCompromised #ProphetMohammad #सुप्रीम_कोठा pic.twitter.com/52Ke7ZcJpg
— Surya Suryawanshi (@suresh__7724) July 2, 2022
न्यायालय ने पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को शर्मा को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि उनकी “बेलगाम जुबान” ने “पूरे देश को आग में झोंक दिया” और “देश में जो कुछ हो रहा है उसके लिए वह अकेले जिम्मेदार हैं।”न्यायालय ने शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर विभिन्न राज्यों में दर्ज प्राथमिकियों को एक साथ जोड़ने संबंधी उनकी अर्जी स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि उन्होंने पैगंबर मोहम्मद के बारे में टिप्पणी या तो सस्ता प्रचार पाने के लिए या किसी राजनीतिक एजेंडे के तहत या किसी घृणित गतिविधि के तहत की।
Stop saying that Nupur Sharma is free. The woman is being hunted by radicalised zombies and is being threatened with all the heinous crimes one can think of. To think of it, she'll never be free again, even if she were to serve a sentence for her remarks. Because of fanaticism.
— Tushar Gupta (@Tushar15_) July 2, 2022
गौरतलब है शुक्रवार 27 मई को नुपुर एक नेशनल टेलीविजन न्यूज चैनल की डिबेट में पहुंचीं। बहस के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ लोग हिंदू आस्था का लगातार मजाक उड़ा रहे हैं। अगर यही है तो वह भी दूसरे धर्मों का मजाक उड़ा सकती हैं। नुपुर ने इसके आगे इस्लामी मान्यताओं का जिक्र किया, जिसे कथित फैक्ट चेकर मोहम्मद जुबैर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया और नुपुर पर पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी करने का आरोप लगाया।