NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पाकिस्तानी गृह मंत्री का बड़ा बयान, स्वीकारी तालिबान आतंकियों को ‘शह’ देने की बात

पाकिस्तान पर आतंकवादियों को शह देने का आरोप लगते आए हैं और वह इससे इंकार करते रहा है। लेकिन अब पाकिस्तान के एक मंत्री ने ही खुलासा किया है कि पाकिस्तान आतंकियों का पनाहगार है। यहां अफगान तालिबान आतंकवादियों के परिवार राजधानी इस्लामाबाद के मशहूर इलाकों समेत विभिन्न क्षेत्रों में रहते हैं और यहां के स्थानीय अस्पतालों में उनका कभी-कभी इलाज भी किया जाता है।

बता दें कि पाकिस्तान पर अफगानिस्तान के नेताओं ने यह आरोप लगाते आए हैं कि अफ़गानिस्तान में तालिबान आतंकवादियों को मजबूत करने में पाकिस्तान अपने जमीन का इस्तेमाल करने देता है और उनकी मदद करता है। वहीं पाकिस्तानी सरकार अफगान नेताओं के इन आरोपों को सिरे से खारिज करते आए हैं। लेकिन पाकिस्तान के निजी टीवी चैनल जियो न्यूज पर रविवार को प्रसारित गृह मंत्री के साक्षात्कार ने पाकिस्तान की पोल पट्टी खोल के रख दिया। इस साक्षात्कार में गृह मंत्री शेख राशिद ने कहा, ‘तालिबानियों के परिवार यहां पाकिस्तान के रवात, लोही भेर, बहारा कहू और तरनोल जैसे इलाकों में रहते हैं।’

राशिद ने उर्दू-भाषा के चैनल से कहा, ‘कभी-कभार उनके (लड़ाकों) के शव अस्पताल लाए जाते हैं, तो कभी-कभी वे इलाज के लिए यहां आते हैं।’

शह देने लगता रहा है आरोप

बता दें कि पाकिस्तान पर अक्सर अफगान तालिबान आतंकवादियों को बढ़ावा देने और उन्हें मदद करने का आरोप लगते आया है, जो पिछले दो दशकों से अफगानिस्तान सरकार से लड़ रहे हैं। हालांकि आज तक पाकिस्तान के किसी भी शीर्ष स्तर के नेताओं द्वारा स्वीकार नहीं किया गया है।